रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
- 11 बड़ी परियोजनाओं का होना था शिलान्यास
- दो दिन पहले ही हुआ था सीएम योगी का दौरा
- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत
PM Modi Kanpur Visit: पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। PM मोदी को 24 जून को कानपुर में मेट्रो के नए स्टेशनों सहित 11 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था। इसके अलावा, वह यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों और राष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता जोरों से तैयारियों में जुटे थे। कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों, बाजारों और घरों में जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे थे।
पीएम मोदी के कार्यक्रमों की रूपरेखा
प्रधानमंत्री सीएम ग्रिड योजना फेज-1 का शिलान्यास करना था। नर्वल मोड़ से डिफेंस कॉरिडोर रोड और मंधना-बिठूर-परियर मार्ग के चौड़ीकरण के काम की शुरुआत होती, इसके साथ ही शताब्दीनगर और अर्रा-बिनगवां में केडीए के विकास कार्यों का लोकार्पण करने वाले थे।
यह भी पढ़ें: Lucknow Fire Accident: राजधानी लखनऊ में भीषण आगजनी,करीब 65 से ज्यादा झोपड़ियां जली, 200 लोग प्रभावित
मुख्यमंत्री योगी का दौरा
दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आए थे और उन्होंने दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समय पर और सही तरीके से काम करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए निर्धारित स्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण उपायों और पेयजल, बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई जैसी जरूरी सुविधाओं की समीक्षा की।
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से एक पर्यटक शुभम द्विवेदी पहलगाम अपने परिवार के साथ घूमने गए थे और आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। शुभम कानपुर के रहने वाले थे और उनका परिवार सीमेंट कारोबार का काम करता है।
Pahalgam Terror: आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का आखिरी वीडियो, परिवार संग ताश खेलते हुए कहा- मैं सबको हरा दूंगा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने देश भर में शोक की लहर पैदा कर दी है। इस हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी जान चली गई, जिनकी शादी को महज दो महीने ही हुए थे। हमले से ठीक एक दिन पहले शुभम की पत्नी द्वारा पोस्ट किया गया उनका आखिरी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें