Advertisment

PM Modi Jhabua Visit: झाबुआ में बोले पीएम- मैं यहां लोकसभा चुनाव का आगाज करने नहीं आया, सेवक के तौर पर आया हूं

PM Modi Jhabua Visit: झाबुआ में प्रधानमंत्री 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, MP में मोदी करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत

author-image
Sanjeet Kumar
PM Modi Jhabua Visit: झाबुआ में बोले पीएम- मैं यहां लोकसभा चुनाव का आगाज करने नहीं आया, सेवक के तौर पर आया हूं

   हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने टंट्या भील विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी
  • 50 ग्राम पंचायतों के लिए नल जल योजना की शुरुआत
  • 550 आदर्श ग्रामों के विकास के लिए दी जाएगी धनराशि
Advertisment

भोपाल। PM Modi Jhabua Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 फरवरी 2024 को झाबुआ पहुंचे। उन्‍होंने 7 हजार 500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एमपी में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी कर दी है।

प्रधानमंत्री ने झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) पहुंचकर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 550 से अधिक गांवों के लिए राशि ट्रांसफर की।

पीएम ने विशेष पिछड़ी जनजातियों की लगभग 2  लाख महिला  लाभार्थियों को आहार अनुदान की कासिक किस्‍त और पीएम स्‍वामित्‍व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित किए।

Advertisment

पीएम मोदी (PM Modi Jhabua Visit) ने टंट्या मामा भील विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी।  इसके अलावा इंदौर-देवास-उज्‍जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण किया।

जनजातीय सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने किसी नेता या कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा।

उन्‍होंने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि मैं यहां लोकसभा चुनाव का प्रचार करने आया हूं।

Advertisment

मैं आपको बताना चाहता हूं मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए नहीं आया है, मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्‍वर रूपी एमपी की  जनता जनार्दन का आभार मानने आया है।

आपने एमपी में विधानसभा चुनाव में ही अपना मूड बता दिया कि लोकसभा चुनाव में आपका मूड कैसा है। अब 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार पर जनता का अभिवादन भी स्‍वीकार किया।

वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी इसी आयोजन से कर दी है। साथ ही एमपी की 6 आदिवासी लोकसभा सीटों के वोटरों को साधने का प्रयास किया है।

Advertisment

   जनजातीय सम्‍मेलन में पीएम मोदी की खास बातें...

   एमपी ने पहले ही बता दिया मूड

पीएम मोदी (PM Modi Jhabua Visit) ने कहा- मोदी लोकसभा चुनाव का प्रचार करने नहीं आया है। मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्‍वर रूपी एमपी की जनता का आभार मानने आया है। एमपी ने अपना मूड पहले ही बता दिया है। अबकी बार 2024 में 400 पार।

   हर पोलिंग बूथ पर 370 ज्‍यादा वोट लाना है

पीएम मोदी (PM Modi Jhabua Visit) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कमल का निशान अकेला ही 370 का आंकड़ा पार करेगा। यह कैसे करेगा इसकी आपको जड़ी-बूटी देता हूं। उन्‍होंने कहा पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े, वो निकालें। इस तरह तीन चुनाव के आंकड़े निकाल उसमें इस बार 370 नए वोट जोड़ना है। यानी पिछले से 370 वोट ज्‍यादा लाना है।

   आदिवासी समाज के सम्‍मान की गारंटी

पीएम मोदी (PM Modi Jhabua Visit)  ने कहा आदिवासी समाज हमारे लिए वोट बैंक नहीं है, देश का गौरव है। आपके विकास और सम्‍मान की गारंटी मोदी की गारंटी है। बच्चों और युवाओं के सपने मोदी का संकल्प है।'

   पिछड़े, सरकार की प्राथमिकता

पीएम मोदी (PM Modi Jhabua Visit) ने कहा हमारी सरकार में वे प्राथमिकता पर हैं, जो सबसे वंचित हैं, पिछड़े हैं। जो सबसे गरीब हैं, सरकार उनके लिए सबसे पहले योजना बनाती है।

   बेचारों (कांग्रेस) की मुसीबत

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के लोकल नेता भी अब कांग्रेस पार्टी के आलाकमान से कहने लगे हैं कि हम मोदी के खिलाफ वोट मांगने जाएं तो किस मुंह से जाएं, बेचारों की मुसीबत तो है। कांग्रेस अपने पापों के दलदल में फंस चुकी है। ये जितना निकलने की कोशिश करेगी, उतना धंसेगी। लूट और फूट कांग्रेस की ऑक्‍सीजन है।

   एमपी को 24 गुना ज्‍यादा पैसा

पीएम मोदी(PM Modi Jhabua Visit)  ने कहा मध्‍य प्रदेश को हमने बीमारू राज्‍य से विकसित राज्‍य बनाया है। कांग्रेस के कार्यकाल के 10 वर्षों में एमपी को रेलवे के विकास के लिए जितना पैसा मिला, उससे 24 गुना ज्‍यादा पैसा अब हम एमपी के लिए भेज रहे हैं।

   3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्‍य

देश में स्‍व सहायता समूहों को सहयता प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है। देश में 3 करोड़ दीदी को लखपति दीदी बनाने का  लक्ष्‍य है। नमो ड्रोन दीदी बहुत जल्‍द देश के साथ झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) में भी कृषि कार्य करती दिखेगी। आदिवासी समाज के पारंपरिक हुनर को दिल्‍ली में इन दिनों आदि महोत्‍सव में पूरे देश और दुनिया लोग से आते हैं। आज आदिवासी समाज को पूरा देश और विश्‍व जान रहा है।

   आदिवासी समाज के लिए नफरत

कांग्रेस में आदिवासी समाज के लिए नफरत है। जब एक आदिवासी  महिला राष्‍ट्रपति बनती है तो उसको हराने के लिए दीवार बनकर खड़ी हो  जाती है। यह कांग्रेस आदिवासी के हितकारी नहीं है।

मप्र में 45 लाख परिवारों को घर दिया। 65 लाख से ज्‍यादा परिवारों को नल के कनेक्‍शन मिले हैं।  इनकी सरकार रही तो इन्‍होंने गरीबों तक लाभ पहुंचाने से रोकने के लिए भरकस रोकने की कोशिश की।

   कांग्रेस में मची भगदड़

पीएम मोदी (PM Modi Jhabua Visit) ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस में कोई जिम्‍मेदारी लेना नहीं चाहता है। कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। सत्‍ता में रहते हैं तो लूटते हैं, सत्‍ता से जाते हैं तो लोगों को लड़वाते हैं। यानी लूट और फूंट कांग्रेस के लिए ऑक्‍सीजन है।

publive-image

   आपका प्‍यार मिल गया बेटा...

सभा में एक बच्‍चा झंडा लहराते हुए मोदी (PM Modi Jhabua Visit) का अभिवादन कर रहा था। तभी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की नि‍गाह बच्‍चे पर पड़ी तो उन्‍होंने उसे तुरंत टोका और बोले- बेटा तुम्‍हारा प्‍यार मिल गया। बेटा अपना हाथ निचे करो बेटा, बेटा... बेटा आपका प्‍यार मिल गया। बेटा हाथ नीचे कर लो, बेटा... बेटा हाथ नीचे कर लो हाथ दर्द करने लग जाएगा, बेटा हाथ दर्द करेगा हाथ नीचे कर लो....

   बेटियों को छोड़ता था स्‍कूल

पीएम (PM Modi Jhabua Visit) ने कहा, जब मैं गुजरात का मुख्‍यमंत्री था, तब गांव-गांव घर-घर जाकर कहता था कि मुझे भिक्षा में वचन दो कि अपनी बेटी को खूब पढ़ाओगे। उन्‍होंने कहा झाबुआ के बगल में दाहोद के जंगल में छोटे गांवों में जाकर बेटियों की अंगुली पकड़कर स्‍कूल ले जाने का काम करता था।

   नियत का ही फर्क है

आदिवासी समाज हजारों वर्षों से वन संपदा से अपनी आजीविका चलाता है। वन संपदा पर कानून ला कर के उनको अधिकार दिए। ये नियत का ही फर्क है कि एमपी को हमने विकसित राज्‍य बना दिया है।  एक लाख 75 हजार लोगों को स्‍वामित्‍व पत्र दिए हैं, यह पर सुरक्षा पत्र है। यह वो सुरक्षा पत्र है जो सूदखोरों से बचाता है। आज एक स्‍वामित्‍व योजना मेरे देश के गांव गरीब को इन सब मुश्किलों से बचाती है।

   कांग्रेस की छूट्टी तय

पीएम (PM Modi Jhabua Visit) ने कहा एमपी में 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई, 2024 में सफाया तय है। कांग्रेस का एक ही काम है- सिर्फ नफरत, नफरत और नफरत।

   बीजेपी अकेले 370 सीट ला रही

पीएम मोदी (PM Modi Jhabua Visit) ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी अकेले 370 सीट ला रही है। 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, अब 2024 में सफाया तय है। उन्‍होंने कहा कि एमपी में विधानसभा के नतीजों से आपके मूड का पता चलता है कि आपका मूड लोकसभा के लिए कैसा रहने वाला है। विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।

publive-image

   आदिवासी हितों के लिए अलग मंत्रालय

पूर्व प्रधानमंत्री (PM Modi Jhabua Visit) अटल बिहारी वाजयपेयी जी ने आदिवासियों के लिए अलग से आदिवासी मंत्रालय बनाया। बीजेपी सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए नए बाजार खोले हैं। हमारे लिए जनजाति समाज वोट बैंक नहीं है, हमारे लिए तो जनजाति समाज देश का गौरव है। आपका सम्‍मान और आपका सम्मान भी मोदी की गारंटी है। आपके सपने आपके बच्‍चों के सपने, युवाओं के सपने मोदी के सपने हैं।

   मोदी बोले- मैं लोकसभा चुनाव का प्रचार करने नहीं आया

मैं बताना चाहता हूं मोदी (PM Modi Jhabua Visit) लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए नहीं आया है, मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्‍वर रूपी एमपी की  जनता जनार्दन का आभार मानने आया है।

एमपी में विधानसभा चुनाव में पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा में क्‍या मूड रहने वाला है। बीजेपी का जनसमर्थन तेजी से बढ़ रहा है। 24 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।

publive-image

   सभी को भगोरिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) की गुजरात से सीमा ही नहीं लगती बल्कि दिल भी जुड़े हुए हैं। यहां की परंपराओं से भी जुड़ाव रहा है। भगोरिया पर्व की सभी को शुभकामनाएं। उन्‍होंने कहा मैंने पूरी एमपी के लिए  हजारों करोड़ के विकास के लिए लोकार्पण किया।

   समाज के सम्‍मान को दबाया: मुंडा

केंद्रीय जनजाती मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने सभा को संबाेधित किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में शासन समाज के सम्‍मान को दबाकर किया है।

   आदिवासी परंपरा से मोदी का स्‍वागत

झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) पहुंचने पर पीएम मोदी का आदिवासी  परंपरा के अनुसार स्‍वागत किया गया। पीएम मोदी सभा स्‍थल पर रथ पर सवार होकर पहुंचे। पीएम मोदी ने झाबुआ में रोड शो भी किया।

   एमपी में प्रमुख रेलवे लाइन का लोकार्पण

पीएम मोदी (PM Modi Jhabua Visit) ने इंदौर-देवास-उज्‍जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण किया। इसकी लागत 604 करोड़ है। इसके साथ में 2137 करोड़ में बनबी बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी लाइन का लोकार्पण किया। 236.82 करोड़ से निर्मित इटारसी नॉर्थ साउथ‍ ग्रेड सेपरेटर। इसके अलावा पीएम ने 27.15 करोड़ लागत वाले रतलाम में रेलवे फुट ओवरब्रिज और मेघनगर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1756584257999237607?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1756584257999237607%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc

   टंट्या मामा भील विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री ने झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) समेत प्रदेश के आदिवासियों को सौगात देते हुए उनके बच्‍चों की शिक्षा के लिए टंट्या मामा  भील विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी।

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे झाबुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 फरवरी 2024 को झाबुआ पहुंचे। उन्‍होंने 7 हजार 500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एमपी में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी कर दी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1756548118579986727

झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) में जनजातीय सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी इस सम्‍मेलन में शामिल होंगे।

यहां से बीजेपी आदिवासी लोकसभा सीटों के वोटरों को साधने का काम करेगी। वहीं पीएम मोदी इस सम्‍मेलन में आदिवासी समुदाय को कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं।

संबंधित खबर:CM Vishnudev Sai News: आज जशपुर और दुर्ग जाएंगे सीएम विष्णुदेव साय, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

   लोकसभा चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत

बीजेपी ने देश में लोकसभा इलेक्‍शन 2024 की तैयारियां तेज कर दी है। इसको लेकर एमपी में लगातार केंद्रीय नेतृत्‍व और बीजेपी चुनाव अभियान समिति की बैठकों का दौर चल रहा है।

इसी के साथ अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी मूड में लाने के लिए झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) में पीएम मोदी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

इसी के साथ जनजातीय सम्‍मेलन से एमपी की आदिवासी 6 लोकसभा सीटों के वोटरों को भी साधने का प्रयास बीजेपी करेगी।

https://twitter.com/narendramodi/status/1756304390015906224

   टंट्या भील के नाम से होगा विश्‍वविद्यालय

झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) में आयोजित जनजातीय सम्‍मेलन में पीएम मोदी आदिवासी विकास के लिए करोड़ों की सौगातें देंगे।

इसके साथ ही वे टंट्टा भील विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण करेंगे।

इस कार्यक्रम में राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1756546838616821991

   हितग्राहियों को देंगे ये सौगात

झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) में पीएम मोदी 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं 2 लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान, स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को सौगात देंगे।

साथ में 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे। टंट्या मामा भील विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

आदर्श ग्राम योजना,  550 से ज्‍यादा गांवों के लिए हस्‍तांतरित होगी धनराशि, शिलान्यास रतलाम, मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला,

सीएम राइज स्कूल, 50 ग्राम पंचायतों के लिए नल जल योजना समेत कई परियोजनाओं की सौगात पीएम मोदी देंगे।

संबंधित खबर:Nyay Yatra: CG में दो दिन विश्राम के बाद फिर शुरू हुई न्‍याय यात्रा, दो किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे राहुल

   पीएम मोदी ने दी एक्‍स पर जानकारी

पीएम मोदी ने झाबुआ (PM Modi Jhabua Visit) दौरे से पहले एक्स पर पोस्‍ट किया। उन्‍होंने एक्‍स हैंडल पर लिखा MP की विकास यात्रा में एक अहम पड़ाव का दिन।

'दोपहर करीब 12:40 बजे झाबुआ दौरे पर रहूंगा'। यहां 'लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा'। 'महिला को आहार अनुदान की किस्त होगी वितरित'।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें