Latest Updates 30 August: 30 अगस्त, शनिवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी की जापान यात्रा
30 अगस्त को पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। जापान में पीएम मोदी का ये 8वां दौरा और प्रधानमंत्री इशिबा के साथ उनका पहला शिखर सम्मेलन होगा। दोनों नेता भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। चर्चा में रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, तकनीक और नवाचार, और जन-से-जन संबंध जैसे मुद्दे शामिल होंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत होगी।
ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का समापन
ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में 30 अगस्त को सीएम मोहन यादव ट्रैवल ऑपरेटर्स और पर्यटन से जुड़े होटल व्यवसायियों से सीधा संवाद करेंगे। ग्वालियर की राजा मानसिंह कला और संगीत यूनिवर्सिटी के साथ MOU भी होगा।
विदेश यात्रा से लौटेंगे CG के सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करके 30 अगस्त को रायपुर लौटेंगे। सीएम साय की यात्रा के दौरान हुए समझौतों से छत्तीसगढ़ में निवेश के रास्ते खुलेंगे। छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
यूपी के सीएम योगी का वाराणसी दौरा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर हैं। वे मॉरीशस के पीएम के काशी दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे और अधिकारियों से बातचीत करेंगे।