PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान दौरे पर गए हुए हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने कोरिया गणतंत्र के राष्ट्रपति यून सुक योल और वितयनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन चिन से द्विपक्षीय मुलाकात की। यह मुलाकात जापान के ऐतिहासिक शहर हिरोशिमा में हुई। बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हिस्सा ले रहे हैं। बाइडेन जैसे ही वहां पहुंचे, वह पीएम मोदी को देखते हुए उनके पास जा पहुंचे और उन्हें गले लगाकर अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें: RBI News: 2000 Notes Ban- क्या बंद हो जाएंगे 2000 रुपये के नोट? RBI ने लिया बड़ा फैसला
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden share a hug as they meet in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/bbaYMo1jBL
— ANI (@ANI) May 20, 2023
G7 में कई देश हुए शामिल
जापान के हिरोशिमा में हो रहे जी-7 सम्मेलन में भारत को बतौर मेहमान देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। भारत के अलावा इस सम्मेलन में इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया भी बतौर मेहमान देश शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ से विदेश जाना हो जाएगा आसान, अगले महीने से शुरू हो रही विमान सेवा
कोरिया के राष्ट्रपति के साथ अहम बैठक
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की कोरिया गणतंत्र के राष्ट्रपति के साथ अहम बैठक हुई। भारत और कोरिया गणतंत्र अच्छे दोस्त और दोनों सांस्कृतिक तौर पर भी जुड़े हैं। आज की बैठक में दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम बातचीत हुई।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with the Republic of Korea's President Yoon Suk Yeol in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/nTPc0Oi6do
— ANI (@ANI) May 20, 2023
ये भी पढ़ें:
20 May Ka Panchang: शुभ काम करने से पहले जान लें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त
MP Election 2023: BJP का नया नारा, अबकी बार दो सौ पार,अब बंटाधार से आर-पार
Karnataka CM Oath Ceremony: आज होगा कर्नाटक सरकार का शपथग्रहण, जानिए कौन से मंत्री लेगें शपथ