Advertisment

PM Modi को फ्रांस आने का न्योता, राष्ट्रप​ति मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर आने का रिक्वेस्ट किया

PM Modi  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैस्टिल डे परेड में शामिल होने के लिए पेरिस जाएंगे। इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वहां 14 जुलाई को होने वाली इस परेड में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

author-image
Preeti Dwivedi
PM Modi को फ्रांस आने का न्योता, राष्ट्रप​ति मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर आने का रिक्वेस्ट किया

नई दिल्ली। PM Modi  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैस्टिल डे परेड में शामिल होने के लिए पेरिस जाएंगे। इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वहां 14 जुलाई को होने वाली इस परेड में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। सबसे खास बात पीएम मोदी को ये निमंत्रण हिन्दी में दिया गया है।

Advertisment

क्या लिखा है ट्वीट में —

ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी PM Modi  का स्वागत कर उन्हें काफी खुशी होगी। फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड में चीफ गेस्ट के रूप में आपका स्वागत कर मुझे काफी खुशी होगी। पीएम मोदी ने इस निमंत्रण के लिए राष्ट्रपति मैंक्रों को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि मैं आपके और फ्रांसीसी लोगों के साथ बैस्टिल परेड डे bastille parade day और हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का जश्न मनाने के लिए काफी उत्साहित हूं।

पार्टनरशिप को मिलेगा बढ़ावा —

MEA ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की PM Modi यात्रा से स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को बढ़ावा मिलेगा। दोनों नेताओं की मुलाकात से दोनों देशों के स्ट्रेटेजिक, कल्चर, साइंटिफिक, एकेडमिक और इकोनॉमिक कोऑपरेशन के लक्ष्यों को निर्धारित किया जाएगा।

Advertisment

क्या है बैस्टिल परेड डे —

आपको बता दें इस निमंत्रण को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपने PM Modi  बयान में कहा कि शांति और सुरक्षा पर भारत और फ्रांस दोनों देशों का एक ही विजन है। बता दें कि बैस्टिल परेड डे फ्रांस का नेशनल डे है। इसे हर साल 14 जुलाई को PM Modi  मनाया जाता है।

PM Modi International News bastille parade day franch president
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें