Advertisment

पीएम मोदी ने किया ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन, जानें दुनिया की सबसे बड़ी पांच ऑफिस बिल्डिंग के बारे में

author-image
Bansal News
पीएम मोदी ने किया ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन, जानें दुनिया की सबसे बड़ी पांच ऑफिस बिल्डिंग के बारे में

Top 5 Largest Office Buildings: पीएम मोदी ने आज यानी 17 दिसंबर को गुजरात में बने सूरत डायमंड बोर्स (SDB) बिल्डिंग का उद्घाटन किया। ये अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन से बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है।

Advertisment

इसमें 4500 से अधिक ऑफिस बनाए जा सकते है। इसी साल अगस्त में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस बिल्डिंग का नाम दर्ज हुआ था।

ये है विश्व की 5 सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग

1. सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse)

[caption id="attachment_284744" align="alignnone" width="859"]publive-imageसूरत डायमंड बोर्स[/caption]

सूरत डायमंड बोर्स का निर्माण फरवरी 2015 में शुरू हुआ और 2022 में समाप्त हुआ। जिसे बनाने में करीब 3,500 करोड़ रुपये की लागत आई थी।

Advertisment

यह इमारत 67 लाख वर्ग फीट के एरिया में फैली हुई है। जिसकी ऊंचाई 2,687 फीट है। इसमें 15 फ्लोर बनाए गए हैं। जहां एक साथ 65,000 कर्मचारी काम कर सकते हैं।

2. यूएस पेंटागन (US Pentagon)

[caption id="attachment_284749" align="alignnone" width="859"]publive-image यूएस पेंटागन[/caption]

पेंटागन संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय है। इसका निर्माण जॉन मैकशैन ने कराया था। जो 1943 में बनकर तैयार हुई थी। उस समय इसके निर्माण में करीब 83 मिलियन डॉलर की लागत आई थी।

Advertisment

यह इमारत अमेरिका के अर्लिंगटन में स्थित है। जो करीब 65 लाख वर्ग फीट एरिया में फैली हुई है। इसकी ऊंचाई 2,687 फीट है। इसमें 7 फ्लोर बनाए गए है। जहां एक साथ 26,000 कर्मचारी काम करते हैं।

3. क्रिसलर वर्ल्ड हेडक्वार्टर एंड टेक्नोलॉजी सेंटर(CTC)

[caption id="attachment_284746" align="alignnone" width="859"]publive-imageक्रिसलर वर्ल्ड हेडक्वार्टर एंड टेक्नोलॉजी सेंटर[/caption]

यह इमारत उत्तरी अमेरिकी की ऑटोमोबाइल निर्माता स्टेलेंटिस का रिसर्च और डेवलपमेंट का ऑफिस है। एरिया की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी इमारतों में से एक है। इसका निर्माण 1993 और 1996 के बीच पूरा हुआ था।

Advertisment

CTC इमारत 50 लाख वर्ग फीट एरिया में फैली हुई है। इसकी ऊंचाई 249 फीट है। जिसमें 15 फ्लोर है। जहां एक साथ 11,000 कर्मचारी काम कर सकते हैं।

4. द एक्सचेंज 106 (The Exchange 106)

[caption id="attachment_284747" align="alignnone" width="859"]publive-image द एक्सचेंज 106[/caption]

इस इमारत को पहले सिग्नेचर टॉवर के नाम से जाना था। यह मलेशिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है और वर्ल्ड की चौथी सबसे ऊंची इमारत है। इसका निर्माण मलेशिया के कुआलालंपुर में 2019 में किया गया था। जो करीब 45 लाख वर्ग फीट में फैली हुई है। इसकी ऊंचाई 1,462 फीट है।

5. विलीस टॉवर

[caption id="attachment_284748" align="alignnone" width="859"]publive-imageविलीस टॉवर[/caption]

यह इमारत अपने निर्माण से 25 सालों तक विश्व की सबसे ऊंची बिल्डिंग रहा है। जो शिकागो में स्‍थित है। इसका निर्माण 1974 में किया गया था। जो 41 लाख वर्ग फीट एरिया में फैली हुई है। इस टॉवर की उंचाई 1,451 फीट है। इसमें 108 फ्लोर बनाए गए हैं। जहां एक साथ 15,000 कर्मचारी काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP News: जीतू पटवारी 19 दिसंबर को संभालेंगे PCC चीफ का पदभार, महाकाल के दर्शन कर पहुंचेंगे भोपाल

Top News Today: राजस्थान में पहले कैबिनेट विस्‍तार में 27 मंत्री लेंगे शपथ, MP विधानसभा का विशेष सत्र कल से शुरु

मध्यप्रदेश विधानसभा विशेष सत्र कल से शुरु, कमलनाथ ने लिया अवकाश, सुरक्षा में 1000 जवान रहेंगे तैनात

IND vs SA: सुदर्शन ने अपने डैब्यू पर मारी फिफ्टी, अर्शदीप और आवेश खान की आंधी में उड़ा साउथ अफ्रीका

CG News: बस्‍तर में हो रही पहाड़ी मैना की संख्‍या में बढ़ोतरी

PM Modi Surat Diamond Bourse inaugurates Top 5 Largest Office Buildings world's five largest office buildings
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें