Advertisment

PM Modi inaugurates 'Infinity Forum': वित्त प्रौद्योगिकी पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलना जरूरी- पीएम

PM Modi inaugurates 'Infinity Forum': वित्त प्रौद्योगिकी पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलना जरूरी- पीएम PM Modi inaugurates 'Infinity Forum': It is necessary to convert finance technology initiatives into finance technology revolution: PM

author-image
Bansal News
All India Mayors Conference: उन शहरों की सूची तैयार करने की जरूरत, जहां स्वच्छता अभियान की ओर आंखें मूंद ली गई- मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को एक किफायती और विश्वसनीय भुगतान प्रणाली मुहैया कराने के लिए वित्त प्रौद्योगिकी पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलने की जरूरत है।

Advertisment

प्रधानमंत्री ने 'इन्फिनिटी मंच' को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी वित्त में एक बड़ा बदलाव ला रही है, और पिछले साल मोबाइल से किया जाने वाला भुगतान, एटीएम कार्ड से की जाने वाली पैसों की निकासी से अधिक था। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष शाखा कार्यालयों के बिना काम करने वाले डिजिटल बैंक पहले से ही एक वास्तविकता हैं और एक दशक से भी कम समय में ये आम हो सकते हैं।

मोदी ने कहा, 'अब, इन वित्त प्रौद्योगिकी (फिनटेक) पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलने का समय आ गया है ... वह क्रांति जो देश के हर एक नागरिक के वित्तीय सशक्तिकरण में मदद करेगी।' उन्होंने साथ ही कहा कि फिनटेक की व्यापक पहुंच के साथ, ऐसे विचार हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और फिनटेक उद्योग ने एक व्यापक स्तर हासिल किया है, और इस स्तर का मतलब ऐसे ग्राहकों का होना है जो जीवन के सभी क्षेत्रों से आते हैं।

Advertisment

मोदी ने कहा, 'जनता में वित्तीय प्रौद्योगिकी की स्वीकार्यता की एक अनूठी विशेषता है। वह विशेषता विश्वास है।' प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को इन्फिनिटी मंच का उद्घाटन किया। दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे समावेशी वृद्धि और बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा के लिए फिनटेक उद्योग द्वारा प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ उठाया जा सकता है।

PM Modi pm narendra modi narendra modi pm modi latest speech PM Modi Speech pm modi speech latest pm modi speech today PM Narendra Modi Speech pm modi latest news fintech infinity forum inaugurate infinity forum infinity forum infinity forum 2021 infinity forum inauguration infinity forum latest news updates infinity forum launch news updates infinity pm modi modi inaugurates infinity forum modi infinity forum pm modi inaugurates infinity forum pm modi infinity forum pm modi launch infinity forum pm modi launches infinity forum pm modi to inaugurate infinity forum
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें