Advertisment

Latest Updates: दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरूआत, MP में सोलर प्रोजेक्ट शुरू, बिहार चुनाव के नतीजे आज

Latest Updates 14 November: देशभर में 14 नवंबर 2025 का दिन विकास, राजनीति और सहकारिता के बड़े आयोजनों से जुड़ा रहेगा। पीएम मोदी जहां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे, वहीं सीएम मोहन यादव और विष्णुदेव साय अपने राज्यों में औद्योगिक विकास के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।

author-image
Shaurya Verma
Latest Updates: दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरूआत, MP में सोलर प्रोजेक्ट शुरू, बिहार चुनाव के नतीजे आज

Latest Updates 14 November: 14 नवंबर, शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

Advertisment

पीएम मोदी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन 

publive-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 14 नवंबर को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 44वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair 2025) का शुभारंभ करेंगे। इस वर्ष मेले की थीम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत (Ek Bharat, Shreshtha Bharat)” रखी गई है, जो देश की एकता और विविधता को प्रदर्शित करेगी।

यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा, जिसमें भारत के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात, चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया और मिस्र जैसे देशों के उद्योगपति और प्रदर्शक भाग लेंगे। यह आयोजन देश के औद्योगिक विकास (Industrial Growth) और अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों (International Trade Relations) को मजबूत करने का एक बड़ा मंच बनेगा।

मेले में उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

Advertisment

MP में सीएम मोहन यादव करेंगे ₹8,000 करोड़ के मेगा सोलर प्रोजेक्ट का भूमिपूजन 

रीवा अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट: भारत की पहली सौर परियोजना के बारे में  आपको जो कुछ भी जानना चाहिए

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 14 नवंबर को उज्जैन जिले के मक्सी के पास बरंडवा में अंतर्राष्ट्रीय जैक्सन ग्रुप (Jackson Group) के ₹8,000 करोड़ के मेगा सोलर प्रोजेक्ट (Mega Solar Project) का भूमिपूजन (Foundation Stone Laying) करेंगे।

यह प्रोजेक्ट राज्य में अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) और औद्योगिक निवेश (Industrial Investment) को नई दिशा देगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री चार अन्य औद्योगिक इकाइयों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। यह कदम मध्य प्रदेश को ग्रीन एनर्जी हब (Green Energy Hub) बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

Advertisment

राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ 

14 नवंबर से प्रदेशभर में राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह (Rashtriya Sahkarita Saptah) की शुरुआत होगी। इस सप्ताह के दौरान सहकारिता आंदोलन (Cooperative Movement) को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatmanirbhar Bharat Mission) में इसकी भूमिका पर कई सरकारी कार्यक्रम और जागरूकता अभियान (Awareness Campaigns) आयोजित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में विकास और नीति पर फोकस 

Chhattisgarh | Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai honours senior  citizens on International Senior Citizens Day - Telegraph India

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) की अध्यक्षता में 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक (Cabinet Meeting) मंत्रालय महानदी भवन (Mahanadi Bhawan) में आयोजित की जाएगी। बैठक में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन योजनाएँ और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।

इसी दिन नई दिल्ली के भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को दर्शाने वाला एक विशेष पवेलियन (Industrial Pavilion) भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह पवेलियन “एक भारत, श्रेष्ठ भारत (Ek Bharat, Shreshtha Bharat)” की थीम पर आधारित होगा, जिसमें राज्य की औद्योगिक उपलब्धियाँ (Industrial Achievements) और निवेश अवसर (Investment Opportunities) दिखाए जाएँगे।

Advertisment

बिहार चुनाव परिणाम पर नज़र 

publive-image

14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election Result 2025) के नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए यह दिन राजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। प्रधानमंत्री का इस दिन कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन वे दिल्ली में रहकर पार्टी नेताओं और रणनीतिकारों (Political Strategists) के साथ आगे की रणनीति तय कर सकते हैं।

PM Modi pm narendra modi bharat mandapam CM Vishnudev Sai MP CM Mohan Yadav CM Mohan Yadav Industrial Development Ek Bharat Shreshtha Bharat Latest Updates 14 November: India International Trade Fair 2025 Jackson Group Solar Project Renewable Energy in MP Rashtriya Sahkarita Saptah Chhattisgarh Industrial Pavilion Bihar Election Result 2025 AIU Cooperative Movement Trade Fair Delhi Industrial Growth India CG CM Vishnudev Sai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें