Advertisment

Amrit Bharat Yojana: PM मोदी ने किए 103 स्टेशनों के लोकार्पण, बिजनौर-अयोध्या बने हाईटेक, गोविंदपुरी बना पहला पिंक स्टेशन

Amrit Bharat Station Scheme: उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों का तेजी से हो रहा कायाकल्प, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिजनौर, अयोध्या और गोविंदपुरी स्टेशनों को मिला आधुनिक रूप।

author-image
Bansal news
PM Modi inaugurates 103 Amrit bharat station scheme ayodhya bijnor kanpur

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव, प्रदीप कौशिक

हाइलाइट्स

  • बिजनौर स्टेशन को मिला विरासत से प्रेरित आधुनिक स्वरूप
  • अयोध्या का रामघाट हाल्ट स्टेशन ₹8 करोड़ में हुआ नवीनीकृत
  • गोविंदपुरी बना उत्तर मध्य रेलवे का पहला पिंक स्टेशन
Advertisment

PM Modi Railway Station Inauguration: उत्तर प्रदेश के रेलवे यात्री अनुभव को एक नया आयाम देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के कई प्रमुख स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी 2024 को देशभर के 553 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के बाद, यूपी के बिजनौर, अयोध्या और कानपुर जैसे स्थानों पर उल्लेखनीय परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।

बिजनौर रेलवे स्टेशन का भव्य कायाकल्प 

publive-image

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले बिजनौर रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। यह स्टेशन अब स्थानीय संस्कृति और विरासत से प्रेरित डिज़ाइन के साथ यात्रियों का स्वागत करता है।

मुख्य विकास बिंदु:

975 वर्ग मीटर में नया स्टेशन भवन

320 वर्ग मीटर का प्रतीक्षालय और शौचालय

3 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज

2 अत्याधुनिक लिफ्ट की सुविधा

इस स्टेशन के पुनर्विकास से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी सशक्त करेगा। आगामी समय में नगीना, नजीबाबाद, गजरौला और धामपुर स्टेशनों को भी इसी योजना के तहत विकसित किया जाएगा।

Advertisment

अयोध्या का रामघाट हाल्ट स्टेशन भी हुआ लोकार्पित

अयोध्या में श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए, रामघाट हाल्ट स्टेशन का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। यह स्टेशन अब सरयू तट के समीप आने वाले यात्रियों के लिए अधिक सुलभ हो गया है।

प्रमुख विशेषताएं:

₹8 करोड़ की लागत से नवीनीकरण

यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय की उत्तम व्यवस्था

अयोध्या की गरिमा के अनुरूप सौंदर्यीकरण

स्टेशन लता मंगेशकर चौक के निकट स्थित

संतों और महंतों ने इस विकास कार्य के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

गोविंदपुरी स्टेशन: उत्तर मध्य रेलवे का पहला पिंक स्टेशन 

publive-image

कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को महिलाओं को समर्पित पहला पिंक स्टेशन घोषित किया गया है। 25.5 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इस स्टेशन का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअली किया गया।

स्टेशन की प्रमुख सुविधाएं:

12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज

25 कोच की ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म

एग्जीक्यूटिव लाउंज, कैफेटेरिया, फसाड लाइटिंग

दिव्यांगजन सुविधाएं, स्टेशन कॉरिडोर, पार्किंग

इस विकास से कानपुर सेंट्रल पर यात्री दबाव कम होगा और गोविंदपुरी एक प्रमुख रेलवे हब के रूप में उभरेगा।

Advertisment

'ऑपरेशन सिंदूर' से गूंजा लोकार्पण समारोह

22 मई को गोविंदपुरी स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण समारोह में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम को केंद्र में रखा गया, जो राष्ट्रभक्ति और सैन्य पराक्रम को समर्पित रहा।

UP News: जलेसर तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय में चोरी, तिजोरी काटकर उड़ा ले गए 1.77 लाख रुपए

UP Etah Jalesar tehsil registry office theft 1.77 lacs rupees zxc

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जलेसर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। तहसील परिसर स्थित उपनिबंधक कार्यालय में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर घुसपैठ की और करीब ₹1,77,780 नकद की चोरी को अंजाम दिया। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

Amrit Bharat Station Yojana Amrit Bharat Station Scheme PM Modi railway station inauguration Ayodhya Ramghat Halt Station Govindpuri Pink Railway Station Bijnor Railway Station redevelopment Smart railway stations India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें