/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-inaugurate-Navi-Mumbai-International-Airport-UK-PM-Keir-Starmer-India-visit-Air-Force-Day-8-october-hindi-news.webp)
Latest Updates 8 October: 8 अक्टूबर, बुधवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mumbai-new-airport-300x169.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर बुधवार को महाराष्ट्र पहुंचेंगे। पीएम मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे पर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही मुंबई मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी Mumbai One मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे और STEP स्किल प्रोग्राम का भी शुभारंभ करेंगे। ये भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण Public-Private Partnership (PPP) मॉडल पर हुआ है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
https://twitter.com/narendramodi/status/1975582423090913422
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे यशोभूमि, नई दिल्ली में एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम देश की डिजिटल शक्ति, नवाचार (Innovation) और तकनीकी नेतृत्व (Technology Leadership) को प्रदर्शित करेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (Twitter) पर पीएम मोदी ने कहा कि वह “इनोवेशन से ट्रांसफॉर्मेशन” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस मंच पर भारत की दूरसंचार (Telecommunication) और डिजिटल विकास यात्रा पर चर्चा होगी, साथ ही आने वाले तकनीकी अवसरों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर का भारत दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/starmer.avif)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर अपने व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। ये यात्रा 8 और 9 अक्टूबर, 2025 को हो रही है। वे मुंबई पहुंचेंगे, जिसके बाद महाराष्ट्र राजभवन में समिट मीटिंग करेंगे। इस दौरे का मकसद हाल ही में हस्ताक्षरित व्यापार समझौते (FTA) और व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी संबंधों को बढ़ावा देना है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और फिनटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
भोपाल में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Collector-Commissioner-Conference-300x179.webp)
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस होगी। बुधवार को कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन होगा।
बस्तर राइजिंग विशेष अभियान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bastar-300x197.webp)
“बस्तर राइजिंग” विशेष अभियान 8 अक्टूबर से शुरू होगा। दो सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान बस्तर संभाग के सातों जिलों में आयोजित किया जाएगा। अभियान के दौरान विशेषज्ञों, युवाओं, शिल्पकारों और स्थानीय समुदायों के बीच संवाद, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे।
मां सरयू की आरती करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nirmala-sitaraman-300x200.webp)
अयोध्या में मां सरयू की आरती में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रह सकते हैं।
विमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aus-vs-pak-300x169.webp)
विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से कोलंबो में खेला जाएगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें