नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू स्थ्ति रक्षा कार्यालय परिसरों (PM Modi Inaugrate Today) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसके उद्घाटन कार्यक्रम से पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कार्यक्रम में पहुंच कर पूजा की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग सेंट्रल विस्टा के पीछे पड़े थे। वे बड़ी चतुराई से इस प्रोजेक्ट (डिफेंस कॉम्प्लेक्स) पर चुप रहते थे। ये भी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
आधुनिक हथियारों से लैस होगी सैन्य ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की सैन्य ताकत को हर तरह से मजबूत बनाने में जुटे हैं। एक से एक आधुनिक हथियारों से लैस करने में जुटे है। ऐसे में देश की सुरक्षा से जुड़ा कामकाज दशकों पुराने परिसरों में हो वह कैसे संभव हो सकता है। पीएम ने आगे बताया कि आज जब ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर फोकस कर रहे हैं, तो इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भी उतनी ही बड़ी भूमिका है। सेंट्रल विस्टा से जुड़ा जो काम आज हो रहा है, उसके मूल में यही भावना है।