Advertisment

PM Modi In Prayagraj: महिलाओं को PM मोदी की सौगात, बोले-मातृशक्ति पुराना दौर वापस नहीं आने देगी

PM Modi In Prayagraj: महिलाओं को PM मोदी की सौगात, बोले-मातृशक्ति पुराना दौर वापस नहीं आने देगी PM Modi In Prayagraj: PM Modi's gift to women, said mother power will not let the old era come back

author-image
Bansal News
Indian Navy Day 2021: नौसेना दिवस पर PM ने दी बधाई, बोले- उत्कृष्ट योगदानों पर गर्व है..

उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने PM Modi In Prayagraj अपने प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि महिलाएं शादी की उम्र 21 साल करने संबंधी सरकार के फैसले से खुश हैं, लेकिन इससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है।मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए 30 लाख घरों में से 25 लाख उत्तर प्रदेश में महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि यह 'महिलाओं के सच्चे सशक्तिकरण' के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘कन्याओं को आगे पढ़ने और बढ़ने के लिए अवसर मिले, इसलिए केंद्र ने उनके विवाह की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रयास किया। लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, यह सब देख रहे हैं।’’ मोदी ने राज्य की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘पांच साल पहले राज्य की सत्ता में ‘गुंडों’ की हनक हुआ करती थी, लेकिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचा दिया है।’’

प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला लाभार्थियों के खातों में हजारों करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पांच साल पहले राज्य में गुंडों से सबसे अधिक परेशान यहां की बहन बेटियां होती थीं। उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था। स्कूल कॉलेज जाना मुश्किल था। थाने जाने पर अपराधी की सिफारिश में फोन आ जाता था।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत देशभर के घरों की ड्रोन से तस्वीर लेकर घर के मालिक को संपत्ति के कागज दिये जा रहे है जिसमें घरों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए भी महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाया जा रहा है और मुद्रा योजना में मिले कुल ऋण में से लगभग 70 प्रतिशत ऋण महिलाओं को दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह वास्तव में राष्ट्रीय सहायता समूह है। प्रधानमंत्री ने यहां 1,60,000 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दो लाख महिलाओं के खाते में 1,000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। साथ ही मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत एक लाख एक हजार लाभार्थियों के खाते में 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के 45 जिलों के लिए 202 ‘टेक होम राशन संयंत्रों’ का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन से पहले बीसी (बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट) सखियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने इस बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारे यहां कहावत है कि जो प्रत्यक्ष है, उसे साबित करने के लिए प्रमाण की जरूरत नहीं है।’’

Advertisment

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो काम हुआ है, वह पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुमंगला योजना के कारण लिंग अनुपात बहुत सुधरा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘गरीब परिवारों में मातृत्व स्वास्थ्य चिंता का कारण रहा है। गर्भावस्था के दौरान महिलाएं अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रख सकें, इसके लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के खाते में 5,000 रुपये जमा किए जाते हैं। अभी तक दो करोड़ से अधिक बहनों को लगभग 10,000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।’’

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, नंद गोपाल गुप्ता, स्वाति सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी आदि शामिल हुए।

Advertisment

PM Modi pm narendra modi narendra modi narendra modi interview Narendra Modi Speech Prime Minister Narendra Modi prayagraj Prayagraj News narendra modi live Prime Minister Modi deendayal antyodaya yojana PM Modi in UP pm modi in varanasi narendra modi falls modi in prayagraj modi prayagraj Pm Modi In Prayagraj pm modi prayagraj pm modi prayagraj rally pm modi prayagraj visit pm narendra modi in prayagraj brand india direct fund transfer to help common borrower indian farmers Integrated Child Development Scheme modi in kumbh mela modi kisan money in pm cares funds Mukhya Mantri Kanya Sumangal Yojana narendra modi latest ndrf funds news_keywords" PM Modi odia news pm cares fund audit PM Modi Fund Transfer pm modi in prayagraj today pm modi rally in prayagraj pm modi's nari shakti mission in prayagraj pm modi's women empowerment push in prayagraj pm prayagraj visit pm to transfer money to kisan prayagraj pm modi prime minister narendra modi kisan scheme rahul gandhi open letter to pm modi rahul gandhi to modi Sakhi Sakhi Stipend SHG up news today live in hindi women's conference in prayagraj matri shakti mahakumbh prayagraj parede graund prayagraj pm modi in prayagraj news pm modi program in prayagraj pm visit in prayagraj prayagraj matri shakti kumbha prayagraj modi live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें