Advertisment

Pm Modi In Kargil: पीएम मोदी ने कारगिल में जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें

author-image
Bansal News
Pm Modi In Kargil: पीएम मोदी ने कारगिल में जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें

Pm Modi In Kargil: आज पूरे देश में दीपावली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाने की परंपराओं का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कारगिल पहुंच जवानों के साथ आज सोमवार दिवाली मनाई है। गौरतलब है कि पीएम मोदी उस समय से ही हर साल जवानों के साथ ही दिवाली मनाते आए है, जब से वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे है।

Advertisment

https://twitter.com/narendramodi/status/1584430806075789313?s=20&t=YMThxIxZbKemb3emzVNrbw

बता दें कि कारगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय सेना का ऑउटफिट पहन रखा था।

publive-image

इसके साथ वो काले चश्मे के साथ आर्मी हैट भी पहने दिखाई दिए, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। दिवाली के मौके पर जवानों को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जवानों को अपना परिवार कहा। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई और कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मै आप सब के साथ दिवाली मना रहा हूं।

Advertisment

publive-image

बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

वहीं आज सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को दिवाली की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार उनके लिए खुशी और समृद्धि लाए। उन्होंने ट्वीट किया। दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। मैं आशा करता हूं कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दिवाली मनाएं।

https://twitter.com/narendramodi/status/1584354581823119360?s=20&t=eYqfDb75ypuUVZ2TV-DnlQ

Advertisment
PM Modi diwali Indian Army Kargil pm modi in kargil
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें