Advertisment

PM Modi In Harda: क्या शिवराज को केंद्र में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी ने क्यों कही दिल्ली ले जाने की बात?

PM Modi In Harda: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने हरदा में जनसभा को संबोधित किया. शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की.

author-image
Harsh Verma
PM Modi In Harda: क्या शिवराज को केंद्र में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी ने क्यों कही दिल्ली ले जाने की बात?

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने हरदा में सभा को किया संबोधित
पीएम ने की शिवराज सिंह चौहान की तारीफ
इंडी गठबंधन पर भी जमकर साधा निशाना 

PM Modi In Harda:पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने हरदा में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने मंच से प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह को दिल्ली ले जाना चाहता हूं. 

Advertisment

[caption id="attachment_327211" align="alignnone" width="592"]publive-image शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का किया अभिवादन[/caption]

इसके साथ ही पीएम ने  'इंडिया' गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि सुना है ये लोग वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहे हैं. पीएम ने इससे पहले सागर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया. साथ ही कहा कि कांग्रेस इन हेरिटेंस टैक्स लेगी, इसका मतलब आपकी संपत्ति लूटना चाहती है.

   मैं और शिवराज साथ काम करते थे: पीएम मोदी

[caption id="attachment_327212" align="alignnone" width="602"]publive-image मंच पर पीएम मोदी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह[/caption]

Advertisment

पीएम मोदी ने शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मैं और शिवराज संगठन में साथ काम करते थे. वो मुख्यमंत्री थे, तब मैं भी सीएम था. जब वो संसद पहुंचे, तब मैं महामंत्री के नाते साथ काम किया. पीएम ने कहा कि मैं एक बार फिर से शिवराज सिंह को लेकर जाना चाहता हूं. साथ ही तहा कि उईके जी संसद में मेरे बहुत अच्छे साथी हैं. हमारे काम करते हैं. आप इन्हें वोट देंगे तो मोदी को शक्ति मिलेगी.

   ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्सन करने लगे हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने 'इंडिया' गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि मीडिया में आया है कि इंडी गठबंधन वाले वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहे हैं. मतलब एक साल एक पीएम, दूसरा साल दूसरा पीएम, तीसरा साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम. ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्सन करने लगे हैं. 

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें