/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Modi-IN-Harda.webp)
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने हरदा में सभा को किया संबोधित
पीएम ने की शिवराज सिंह चौहान की तारीफ
इंडी गठबंधन पर भी जमकर साधा निशाना
PM Modi In Harda:पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने हरदा में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने मंच से प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह को दिल्ली ले जाना चाहता हूं.
[caption id="attachment_327211" align="alignnone" width="592"]
शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का किया अभिवादन[/caption]
इसके साथ ही पीएम ने 'इंडिया' गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि सुना है ये लोग वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहे हैं. पीएम ने इससे पहले सागर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया. साथ ही कहा कि कांग्रेस इन हेरिटेंस टैक्स लेगी, इसका मतलब आपकी संपत्ति लूटना चाहती है.
मैं और शिवराज साथ काम करते थे: पीएम मोदी
[caption id="attachment_327212" align="alignnone" width="602"]
मंच पर पीएम मोदी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह[/caption]
पीएम मोदी ने शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मैं और शिवराज संगठन में साथ काम करते थे. वो मुख्यमंत्री थे, तब मैं भी सीएम था. जब वो संसद पहुंचे, तब मैं महामंत्री के नाते साथ काम किया. पीएम ने कहा कि मैं एक बार फिर से शिवराज सिंह को लेकर जाना चाहता हूं. साथ ही तहा कि उईके जी संसद में मेरे बहुत अच्छे साथी हैं. हमारे काम करते हैं. आप इन्हें वोट देंगे तो मोदी को शक्ति मिलेगी.
ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्सन करने लगे हैं: पीएम मोदी
इंडी गठबंधन वाले अब ‘One year, One PM’ फॉर्मूले के बारे में सोच रहे हैं। ये मुंगेरी लाल के सपने जैसा भले हो, लेकिन ये सपना हसीन नहीं, बहुत डरावना है! pic.twitter.com/XhgRRCibJB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2024
पीएम मोदी ने 'इंडिया' गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि मीडिया में आया है कि इंडी गठबंधन वाले वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहे हैं. मतलब एक साल एक पीएम, दूसरा साल दूसरा पीएम, तीसरा साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम. ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्सन करने लगे हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us