नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को गांधीनगर में उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/spYuekwU6h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2020
श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई परिजनों से बातचीत की साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेश कनोडिया और उनके भाई नरेश कनोडिया को गांधीनगर में उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित सरदार पटेल प्राणी उद्यान की पक्षीशाला का दौरा करते हुए। pic.twitter.com/pTR1B096Ft
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2020
महेश कनोडिया गुजरात के एक संगीतकार और भाजपा के पूर्व सांसद थे, जबकि नरेश कनोडिया एक अभिनेता। फिर वे आरोग्य वन और सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क का उद्घाटन किया। गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच संचालित होने वाली सीप्लेन उड़ानों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
#WATCH गुजरात: बाल पोषण पार्क का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'न्यूट्री ट्रेन' में सवार होकर पार्क का दौरा करते हुए। https://t.co/jRfVKw1ixi pic.twitter.com/t7L6LFgYUG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2020
हस्तकला की वस्तुओं को खरीद सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया में ‘आरोग्य वन’ की यात्रा की। पार्क में सैकड़ों औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियाँ हैं। यहां उनके उपयोग और महत्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है। इस दौरान सीएम विजय रूपानी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद हैं। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचे। वहां जंगल सफारी के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया फिर इसके बाद वें मूर्ति के पास एकता मॉल का उद्घाटन किया। एकता मॉल में पर्यटक पूरे देश से लाई गई हस्तकला की वस्तुओं को खरीद सकते हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1322083859064713217
कल इन जगहों पर जाएंगे मोदी
पीएम मोदी 31 अक्टूबर की सुबह सबसे पहले सरदार पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और गुजरात पुलिस द्वारा एकता दिवस परेड नामक एक परेड का भी आयोजन किया जाएगा।
बताया जा रहा है पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास परेड ग्राउंड में बोलने के बाद पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिविल सर्विस प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करेंगे। दोपहर बाद पीएम केवडिया और अहमदाबाद को जोड़ने वाली सीप्लेन सेवा शुरू करेंगे। वह फिर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।