Advertisment

आमाबाल पहुंचे PM MODI: कहा गरीबी क्या होती है मुझे पता है, जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

PM Modi IN Chhattisgarh: पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच गये हैं. जगदलपुर के छोटे से गांव आमाबाल में पीएम जनसभा कर रहे हैं.

author-image
Harsh Verma
आमाबाल पहुंचे PM MODI: कहा गरीबी क्या होती है मुझे पता है, जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

Pm Modi in Chhattisgarh: पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर  हैं. जगदलपुर के छोटे से गांव आमाबाल में पीएम की जनसभा कर रहे हैं . पीएम मोदी बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे. 

Advertisment

PM की सभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. थोड़ी देर में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी सभा से वो छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट.

   कांग्रेस की सरकार होती तो पूरे पैसे खा जाते- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपया निकलता था तो यहां 15 पैसा पहुचता था. हमने ये सिस्टम ही बंद कर दिया और सीधे गरीबों के खाते में 34 लाख करोड़ भेजे. सीधे पैसा भेजने से एक रूपये भी कोई नहीं खा पाया. कांग्रेस की सरकार होती तो पूरे पैसे खा जाते.

 भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हमने सस्ती दवा की दुकान खोली, दुनिया में कोरोना संकट आया लोग कहते थे भारत कैसे बचेगा. गरीबों का क्या होगा. हमने गरीबों को मुफ्त वैक्सीन, राशन देने का वादा किया और दूसरे देशों में खाने के लिए दवा के लिए हाहाकार मचा था तब हमने मुफ्त में राशन, वैक्सीन दिया.
  मुफ्त राशन आज भी दे रहे हैं आने वाले 5 साल और देंगे। मुफ्त में राशन मिलने से पैसा बच रहा है. गरीब अपना सपना पूरा कर रहा है। भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है.
Advertisment

   कांग्रेस राम मंदिर बनने से खुश नहीं है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का समर्थन करने वाले नेताओं को कांग्रेस ने पार्टी  से निकाल दिया है. कांग्रेस ने राम मंदिर का न्यौता ठुकरा दिया है. कांग्रेस राम मंदिर बनने से खुश नहीं है. ये नाराज होकर लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं. मोदी सिर ऊंचा रखकर चलता है.

  गरीबी क्या होती है मुझे पता है- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दवा के लिए पैसे न हों तो उसकी मजबूरी मुझे पता है. हमारी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया. देश मे 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. बस्तर से ही मैने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी जो पूरे देश मे सस्ता इलाज दे रही है.
पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहे हैं. माँ बीमार होती है तो किसी को बताती नहीं है. वो डरती है कि इलाज में पैसे खर्च होंगे बच्चे कर्जदार होंगे.
Advertisment

   कांग्रेस को मंहगाई समझ नहीं आई- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर के लोगों ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है इसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीब का कल्याण है। कांग्रेस ने गरीब की परेशानी समझी ही नही.
कांग्रेस को मंहगाई समझ नहीं आई. कच्ची छत के नीचे रहने की तकलीफ मुझे पता है. घर में राशन न हो तो माँ पर क्या बीतती है मुझे पता है।

  पिछले दस सालों में देश ने प्रगति की है- पीएम

पीएम मोदी ने माँ दंतेश्वरी की जय के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए बलीराम कश्यप हमेशा जागरूक रहे हैं.

बस्तर ने मुझे और भाजपा को हमेशा आशीर्वाद दिया. मैं आपके बीच आया हूं पिछले दस साल में देश ने प्रगति की है मैं आपका आभार व्यक्त करने आया हूँ.
Advertisment

   जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा- पीएम

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को गरीबी का मतलब ही नहीं पता. मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा.

   पीएम मोदी जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के आमाबाल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

   सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सीएम ने भारत माता की जय से अपने संबोधन की शुरुआत की है. सीएम साय के बाद पीएम मोदी चुनावी हुंकार भरेंगे.

सीएम ने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े नेता हमारे पीएम हम सबके बीच पधारे हैं.

Advertisment

सीएम ने कहा कि हमारी आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के पद पर बैठाने वाले पीएम मोदी आज  हमारे बीच आए हैं ये हमारे लिए सौभााग्य की बात है.

   प्रदेश अध्यक्ष जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, कुछ की देर में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में मतदान की लोगों से अपील करेंगे.

  मंच पर मौजूद पीएम मोदी

छोटे आमाबाल में जनसभा स्थल पर पीएम मोदी पहुंचे चुके हैं. थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisment

  अरुण साव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

थोड़ी देर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे अभी छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

    पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट

बस्तर आने से पहले पीएम मोदी ने X में पोस्ट किया. जिसमें लिखा, वैभवशाली विरासत से समृद्ध छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देने जा रहे हैं.

https://twitter.com/narendramodi/status/1777206529420382651

   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

[caption id="" align="alignnone" width="499"]Pm Modi in Chhattisgarh: 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती[/caption]

बता दें कि आमाबाल बीजेपी के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है. यहां पीएम ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए आ रहे हैं. मोदी की सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और केदार कश्यप सहित अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. 

    3 से 4 लेयर का सुरक्षा घेरा

[caption id="" align="alignnone" width="515"]Pm Modi in Chhattisgarh डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात[/caption]

मोदी की सभा को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. (PM Modi IN Chhattisgarh) SPG और छत्तीसगढ़ पुलिस के लगभग 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. सैकड़ों CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात की गई हैं. पीएम के दौरे को देखते हुए 3 से 4 लेयर की सुरक्षा में घेरा बनाया गया है. 

    महेश कश्यप और कवासी लखमा के बीच मुकाबला

[caption id="" align="alignnone" width="525"]बस्‍तर से पहली बार चुनाव लड़ रहे BJP के ने 10वीं तक की है पढ़ाई, कांग्रेस के 5वीं पास लखमा से होगा मुकाबला - Bastar lok sabha BJP candidate mahesh कवासी लखमा और महेश कश्‍यप[/caption]

बीजेपी ने अपना प्रत्याशी महेश कश्यप को बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. वे पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले कश्यप सरपंच रह चुके हैं. वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कवासी लखमा हैं. लखमा कोंटा विधानसभा से लगातार 6 बार के विधायक हैं तो वहीं कवासी लखमा भी लोकसभा चुनाव के अखाड़े में पहली बार अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं. 

   सबसे अधिक बार बस्तर आने वाले मोदी पहले PM

Pm Modi in Chhattisgarh

पीएम मोदी का बस्तर (Pm Modi in Chhattisgarh) से बहुत गहरा नाता है. बस्तर में सबसे अधिक बार विजिट करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. पूरे कार्यकर्ता और लोग मोदी को सुनने उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Teacher Recruitment: सहायक शिक्षकों की भर्ती निरस्त, उच्च शिक्षा मंत्री के घर पहुंचे बीएड अभ्यर्थी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें