PM Modi In Bhopal: राजधानी में पीएम मोदी का आगमन, इस तरह रहेगा आज का कार्यक्रम

PM Modi In Bhopal: राजधानी में पीएम मोदी का आगमन, इस तरह रहेगा आज का कार्यक्रम

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह समेत 20 नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। वहीं 1:05 पर पीएम मोदी जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जहां वह जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शिवराज सरकार की आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे और हाल ही में बनकर तैयार हुए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन उद्घाटन भी करेंगे।

इस तरह रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री दोपहर 12:35 बजे भोपाल पहुंच चुके हैं। वहीं 4 बजकर 20 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी पहली बार इतना लंबा वक्त भोपाल में गुजारेंगे। वहीं पीएम 1 बजे जंबूरी मैदान पर बनाए गए हेलीपैड पर आएंगे,1:05 बजे जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जिसके बाद 1: 12 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन करेंगे प्रथम विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य लक्ष्मीनारायण गुप्ता का सम्मान करेंगे। 1:20 बजे प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे,करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा।

1:40 बजे राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाबी सौंपेंगे,विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। वहीं 2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा। 2:15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रवाना होंगे। 3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे।

3:10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां वे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। वहीं लोकार्पण के बाद स्टेशन का अवलोकन करेंगे।3:20 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। 3: 30 बजे प्रधानमंत्री को संबोधन होगा। पीएम के संबोधन के बाद एक मिनट में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आभार प्रदर्शन करेंगे। शाम 4 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password