Advertisment

PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह समेत 20 नेता करेंगे स्वागत

PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह समेत 20 नेता करेंगे स्वागतPM Modi In Bhopal: PM Modi reaches Bhopal, 20 leaders including Union Minister Faggan Singh will welcome

author-image
Bansal News
PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह समेत 20 नेता करेंगे स्वागत

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह समेत 20 नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। वहीं पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शिवराज सरकार की आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे और हाल ही में बनकर तैयार हुए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन उद्घाटन भी करेंगे।

Advertisment

इस तरह रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री दोपहर 12:35 बजे भोपाल पहुंच चुके हैं। वहीं 4 बजकर 20 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी पहली बार इतना लंबा वक्त भोपाल में गुजारेंगे। अमर शहीद बिरसा मुंडा की जन्म जंयती पर जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के 37 जिलों के करीब 2 लाख आदिवासियों के शामिल हो रहे हैं। मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर सहित 8 केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के आदिवासी नेता रहेंगे।

14 बड़ी योजनाएं आदिवासियों को करेंगे समर्पित
15 नवंबर को जनजातीय सम्मेलन के मंच से PM 14 बड़ी योजनाएं आदिवासियों को समर्पित करेंगे। ‘राशन और पानी आपको द्वार’ समेत सीएम शिवराज की 14 योजनाओं से प्रदेश के 89 जनजातीय बाहुल्य विकासखंडों को लाभ मिलेगा, इनमें घर-घर पेयजल पहुंचाने के लिए नल-जल योजना भी शामिल है।

‘राशन आपके द्वार’ योजना
प्रदेश की डेढ़ करोड़ आबादी को शिक्षा से लेकर रोजगार, स्वरोजगार, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने योजनाएं बनाई हैं। इनमें प्रमुख रूप से ‘राशन आपके द्वार’ योजना है, जिससे राशन के लिए आदिवासियों को लाईन में नहीं लगना पड़ेगा। योजना के जरिए राशन उनके घर पहुंचाया जाएगा वहीं सरकार ने इसे रोजगार से भी जोड़ा है। सरकार राशन पहुंचाने वाले जनजातीय युवाओं को हर महीने 26 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Advertisment

आदिवासियों के लिए प्रमुख योजनाएं

राशन आपके द्वार योजना 89 आदिवासी ब्लॉक में शुरु होगी
सिकेल सेल एनीमिया बीमारी से निजात पाने के लिए मिशन शुरु होगा
छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह होगा
मध्य प्रदेश औषधीय पादप बोर्ड का गठन होगा
देवारण्य औषधीय पादप बोर्ड का गठन होगा
सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार आदिवासी समाज को दिया जाएगा
आदिवासी स्टूडेंट्स के लिए NEET, JEE मेंस की परीक्षाओं को लेकर स्मार्ट क्लासेस शुरु होंगी
हर गांव में 4 व्यक्तियों को ग्रामीण इंजीनियर के रूप में ट्रेनिंग दी जाएगी
आदिवासी युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती के लिए ट्रेनिंग
जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में नल कनेक्शन

PM Modi bhopal news in hindi mp news in hindi pm narendra modi bhopal news CM said madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar PM Modi Bhopal News Jyotiraditya M. Scindia Jyotiraditya Madhavrao Scindia Jyotiraditya Scindia jyotiraditya scindia bjp jyotiraditya scindia interview jyotiraditya scindia latest news Jyotiraditya Scindia news Jyotiraditya scindia son jyotiraditya scindia speech jyotiraditya scindia vs rahul gandhi jyotiraditya scindia wife "PM Modi council of ministers pm modi live pm modi live today jyotiraditya scindia joining bjp jyotiraditya scindia debate jyotiraditya scindia minister pm modi in bhopal pm modi in bhopal mp modi in madhya pradesh pm modi bhopal pm modi ka bhopal daura pm modi live mp pm modi mp pm modi mp visit pm modi mp visit 15th november pm modi to visit mp pm modi bhopal daura pm modi bhopal mp visit pm modi bhopal visit MP ready to welcome Modi ji Rani Kamlapati Station modi cabinet reshuffle jyotiraditya scindia pm modi in madhya pradesh live pm modi mp daura pm modi visits bhopal pm modi's visit to bhopal bhopal u092au0939u0941u0902u091au0947
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें