Advertisment

PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी ने किया देश के पहले वर्ल्ड क्लास स्टेशन का लोकार्पण, इन खूबियों से लैस है स्टेशन

PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी ने किया देश के पहले वर्ल्ड क्लास स्टेशन का लोकार्पण, इन खूबियों से लैस है स्टेशनPM Modi In Bhopal: PM Modi inaugurated the country's first world class station, the station is equipped with these features

author-image
Bansal News
PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी ने किया देश के पहले वर्ल्ड क्लास स्टेशन का लोकार्पण, इन खूबियों से लैस है स्टेशन

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन उद्घाटन किया वहीं जनता को संबोधित किया। बता दें कि देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति नए रूप में बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसका लोकार्पण किया। जिसके बाद अब यह स्टेशन यात्रियों को अपनी सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज था। जिसे बदलकर गोंड रानी कमलापति के नाम पर कर दिया गया है। यहां स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा फील होगा। यह देश का पहला ISO-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन पर एक साथ करीब 2000 यात्रियों के बैठने की कैपिसिटी है। बैठने के पर्याप्त इंतजाम के साथ यहां मॉडर्न टॉयलेट, क्वालिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन भी बनाया गया है। इस स्टेशन की बिल्डिंग एनवायरमेंट फ्रेंडली है। स्टेशन पर जल्द ही स्पा भी खुलेगा।

Advertisment

इन खूबियों से लैस है स्टेशन
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कई खूबियों और कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। सबसे पहले बात करते हैं यहां बने सब-वे की, हबीबगंज स्टेशन पर दो सबवे बनाए गए हैं। एक भोपाल की तरफ भोपाल एंड सब-वे वहीं दूसरा इटारसी एंड साइड सब-वे, दोनों सब-वे में हाईटेक सिक्योरिटी और सेफ्टी सिस्टम लगाए गए हैं।
सबवे में फ्रेश एयर के लिए एंड पर दो बड़े एजास्ट फेन लगाए गए हैं, जो अंदर की एयर को सक कर बाहर फेंकते हैं। किसी कारण से यदि सबवे में पानी आया तो उसे बाहर फेंकने के लिए भी अत्याधुनिक सिस्टम लगाया है। सब वे के नीचे 6-6 हजार लीटर के चार टैंक रखे गए हैं,इनमें सबवे के अंदर बनी नाली के जरिए पानी जमा होगा।जैसे इन टैंक में 75 फीसदी पानी भर जाएगा, इनमें लगे पंप ऑटोमैटिक ही ऑन हो जाएंगे और टैंक खाली हो जाएंगे।

लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
हर टैंक में एक पंप स्टैंडबाय में है, ताकि एक पंप खराब हो जाए तो दूसरा तुरंत ही वर्क करने लगे। सबवे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनके जरिए 24 घंटों मॉनिटरिंग की जाएगी। सबवे में हाईटेक फायर कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है।जहां आग लगने पर खुद व खुद फायर अलार्म ऑन हो जाएगा।

PM Modi bhopal news in hindi mp news in hindi pm narendra modi bhopal news Indian Railways CM said madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar PM Modi Bhopal News railway station Jyotiraditya M. Scindia Jyotiraditya Madhavrao Scindia Jyotiraditya Scindia jyotiraditya scindia bjp jyotiraditya scindia interview jyotiraditya scindia latest news Jyotiraditya Scindia news Jyotiraditya scindia son jyotiraditya scindia speech jyotiraditya scindia vs rahul gandhi jyotiraditya scindia wife Habibganj station Habibganj "PM Modi council of ministers Habibganj railway station Railway Stations pm modi live pm modi live today jyotiraditya scindia joining bjp jyotiraditya scindia debate jyotiraditya scindia minister habibganj railway station bhopal habibganj railway station redevelopment habibganj railway station redevelopment progress habibganj railway station redevelopment status habibganj railway station redevelopment update habibganj railway station update habibganj station bhopal pm modi in bhopal pm modi in bhopal mp railway station habibganj gandhinagar railway station habibganj smart railway station habibganj station project indian railways station redevelopment private railway station redevelopment of railway stations in india top 10 railway stations in world world best railway station world class railway station world class railway station in india world largest railway station modi in madhya pradesh pm modi bhopal pm modi ka bhopal daura pm modi live mp pm modi mp pm modi mp visit pm modi mp visit 15th november pm modi to visit mp pm modi bhopal daura pm modi bhopal mp visit pm modi bhopal visit MP ready to welcome Modi ji Rani Kamlapati Station modi cabinet reshuffle jyotiraditya scindia pm modi in madhya pradesh live pm modi mp daura pm modi visits bhopal pm modi's visit to bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें