/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Modi-CG-Visit-6.jpg)
ग्वालियर। PM Modi Gwalior Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में कार्यक्रम स्थल पहुंच गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के दौरान उनके साथ वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी साथ रहे। इसके बाद उन्होंने आज शुरू करने वाले प्रोजेक्स को भी समझा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/PM-Modi-CG-Visit-project-ko-samjhte-huye-pjm-859x387.jpg)
विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गजों के दौरे जारी है। बीते दिनों भोपाल दौरे के बाद अब देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज ग्वालियर पहुँच गए हैं । आपको बता दें 8 दिन में दूसरी बार PM मोदी MP आए है।
पीएम मोदी का संबोधन
- आज ग्वालियर दौरे पीएम नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित किया।
- ये धरती साहस, स्वाभिमान, शैन्य गौरव, संगीत, स्वास्थ्य और सरसों का प्रतीक है। ग्वालियर ने देश के लिए एक से एक अपनी वीर संतानें दी हैं। भाजपा की नीति और नेतृत्व को भी आकार दिया है। राज माता सिंधिया, अटल बिहारी जी को ​ग्वालियर की मिट्टी ने गढ़ा है। जो भी यहां से निकला, उसने अपना जीवन राष्ट्र के नाम कर दिया है।
- हम जैसे करोड़ों भारतीयों को देश की आजादी के लिए लड़ने का सौभाग्य नहीं मिली। लेकिन भारत को विकसित और संमृद्ध बनाने का ​दायित्व हम सभी के कंधों पर है। इसी मिशन को आगे बढ़ाने मैं आपके बीच आया हूं।
- आज लगभग 19 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है।
- एक साल में कोई सरकार इतने शिलान्यास नहीं कर सकती जितने एक दिन में हुए हैं।
- दशहरा, दीपावली के पहले सवा दो लाख परिवार आज अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं।
- यहां के युवाओं के लिए हजारों नए रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं।
- ग्वालियर के साथ—साथ विदिशा, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर और दमोह को नए स्वास्थ्य केंद्र मिले हैं। ये केंद्र आयुष्मान भारत के तहत हैं। इनमें गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा है।
- ये सभी काम डबल इंजन सरकार के साझा प्रयासों का फल है। जब जनता के लिए समर्पित सरकार होती है। तब ऐसे काम तेजी से होते हैं। आज डबल इंजन सरकार यानि एमपी का डबल विकास से है।
- एमपी टॉप अभी टॉप 10 में है। अब इसे टॉप 3 में होना चाहिए कि नहीं। ये काम कौन कर सकता है। ये गारंटी कौन दे सकता है। ये गारंटी एक जिम्मेदारी नागरिक होने के नाते आपका एक वोट दे सकता हैं
- आपका दिया एक वोट एमपी को टॉप 3 में पहुंचाएगा।
- एमपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते जिनके पास न तो कोई सोच है न कोई रोड मैप। इनका एक ही काम है देश की प्रगृति से नफरत है।
- पूरी दुनिया भारत का गौरव गान कर रही है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है। लेकिन जिन्हें कुर्सी के सिवा कुछ नहीं दिखता, उन्हें आज दुनिया में विकास का डंका बजना अच्छा नहीं लगता।
- इतना ही नहीं 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट की सौगात दी।
[caption id="attachment_261094" align="alignnone" width="859"]
19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट की सौगात दी।[/caption]
जहां वे शहरी क्षेत्र में 1355 आवास में प्रवेश कार्यक्रम के साथ-साथ ग्वालियर से इंदौर के लाजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी शामिल है। इसके अलावा शिलान्यास कार्यक्रम में 9 शहरों के क्रिटिकल केयर ब्लॉक, 6 परियोजनाएं भी शामिल हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/PM-Modi-CG-Visit-4-859x306.jpg)
आपको बता दें पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहें। पीएम को मोदी की सुरक्षा में 4000 पुलिसकर्मियों की तैनात रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/PM-Modi-CG-Visit-2-859x383.jpg)
दोपहर 3 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से मेला ग्राउंड पहुंचे। यहाँ कई परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन करेंगे।
PM नरेंद्र मोदी शाम 5.25 बजे ग्वालियर से रवाना हो गए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/PM-Modi-CG-Visit-5-859x385.jpg)
इस अवसर पर उन्होंने आईआईटी की नई शैक्षणिक इमारतों का उद्घाटन किया। नई आधुनिक प्रयोगशालाओं से लैस इस संस्थान से हजारों छात्र अपना भविष्य तय करते हैं। पीएम द्वारा दी गई 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट की सौगातों में से ये भी एक है।
कार्यक्रम में उनके साथ मंच पर विजया राजे सिंधिया, गोपाल भार्गव, वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहे।
7 महीने में PM के 8 MP दौरे
1 अप्रैल - भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी।
24 अप्रैल- रीवा में पंचायती राज सम्मेलन।
27 जून - भोपाल वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी।
1 जुलाई - शहडोल में आयुष्मान योजना पर काम।
12 अगस्त - सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन।
14 सितंबर - बीना में कैमीकल और रिफायनरी का विस्तार।
25 सितंबर - भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन।
2 अक्टूबर - ग्वालियर पीएम आवास का गृहप्रवेश।
5 अक्टूबर - जबलपुर में कार्यक्रम होगा।
PM Modi Gwalior Visit, mp news, mp breaking news, news in hindi, gwalior news, bansal news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें