PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में सोमवार को 2 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो किया। इसके बाद ‘शहरी विकास यात्रा’ के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर ‘शहरी विकास वर्ष 2025’ की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने गुजरात के लिए 5,536 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
ऑपरेशन सिंदूर: “सब कुछ कैमरे के सामने किया ताकि सबूत न मांगें”
"Destroyed terror targets, everything recorded on camera, so that no one can ask for proof": PM Modi on Op Sindoor
Read @ANI Story | https://t.co/2h81qaqgF3#PMModi #OpSindoor pic.twitter.com/jx1bAB6Fzm
— ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2025
पीएम मोदी ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ भारत की रणनीति पर बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा,
“हमने आतंकवाद के 9 ठिकाने तय किए और 22 मिनट में खत्म कर दिए। यह सब कैमरे के सामने किया ताकि कोई सबूत न मांग सके।”
उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके देश में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी झंडे लहराए गए। यह कोई प्रॉक्सी वॉर नहीं बल्कि पूरी तरह से एक युद्ध की रणनीति है और इसका जवाब भी उसी अंदाज में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price Today: गिर पड़े सोने के रेट, चांदी की कीमत में बदलाव, खरीदने का सही समय! पढ़ें आज का रेट
पाकिस्तान को दी सीधी चेतावनी: “मेरी गोली तो है ही”
#WATCH | Gandhinagar: Prime Minister Narendra Modi says "I want to tell the new generation how our country was ruined. If you study the 1960 Indus Waters Treaty, you'll be shocked. It was decided that the dams built on the rivers of Jammu and Kashmir would not be cleaned.… pic.twitter.com/eoNwEB6dtL
— ANI (@ANI) May 27, 2025
गुजरात के भुज में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेताया। उन्होंने कहा,
“सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान जानता है कि वह सीधे युद्ध में भारत से नहीं जीत सकता, इसीलिए आतंकियों के ज़रिए प्रॉक्सी वॉर छेड़ता है।
भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में भारत की आर्थिक प्रगति का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम जापान को भी पीछे छोड़ चुके हैं और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। उन्होंने कहा,
“जब ब्रिटेन को पीछे छोड़ा तो पूरे देश में उत्साह था, अब नंबर 3 पर आने की बारी है। और अगर कोई पूछे कि ये कैसे होगा तो जवाब आएगा- मोदी है तो मुमकिन है।”
भारत वीरों की भूमि है, कोई हमारी सहनशीलता को कमजोरी न समझे”
पीएम ने कहा कि भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की संस्कृति को मानता है, लेकिन जब बार-बार ललकारा जाता है तो देश अपने वीरता का परिचय देता है।
“यह देश हजारों सालों से सहिष्णु रहा है, लेकिन हम वीरों की भूमि हैं। पाकिस्तान की हर साजिश का जवाब दिया जाएगा।”
गुजरात का गौरव: नमक से लेकर हीरे तक का सफर
गुजरात की तरक्की का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी बोले कि आज गुजरात को पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने कहा,
“जब गुजरात महाराष्ट्र से अलग हुआ था तब सवाल उठे थे कि ये राज्य कैसे तरक्की करेगा, लेकिन आज गुजरात पर्यटन से लेकर औद्योगिक विकास तक में अग्रणी है।”
उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गिर फॉरेस्ट, सोमनाथ-द्वारका और अंबाजी के विकास कार्यों को भी उजागर किया।
26 मई 2014 से 26 मई 2025: एक दशक का सफर
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल 26 मई थी… 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला। उस समय, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं,… pic.twitter.com/ZLFWkkUlXK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2025
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि 26 मई 2014 को उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
“तब भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी और आज हम चौथे नंबर पर हैं। हमने कोरोना से लेकर पड़ोसियों से भी संघर्ष किया, फिर भी देश ने प्रगति की।”
यह भी पढ़ें- UP Gold Rate Today: सोने के भाव गिरे तो चांदी ने पकड़ी रफ्तार, जानें नोएडा-गाजियाबाद समेत कई शहरों के ताजा दाम