एथेंस। PM Modi Greece Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यूनान में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की। पिछले 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूनान की यह पहली यात्रा है।
समारोह में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
इसके बाद उन्हें एक समारोह में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।मोदी, यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से यहां यूनान की राजधानी पहुंचे।
दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं, ताकि उनके देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके।यूनान के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने मकबरे पर श्रद्धांजलि की अर्पित
यूनान के इस प्राचीन शहर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘अज्ञात सैनिकों के मकबरे’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।अज्ञात सैनिक का मकबरा एथेंस में सिंटाग्मा स्क्वायर में स्थित एक युद्ध स्मारक है, जो पुराने रॉयल पैलेस के सामने है। यह विभिन्न युद्धों के दौरान मारे गए यूनान के सैनिकों को समर्पित है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के एथेंस में अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/Zamkr1whxU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनान की अपनी पहली यात्रा के लिए ऐतिहासिक शहर एथेंस में कदम रखे। विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।’’
वीडियो में बागची ने कही बात
पोस्ट के साथ साझा किए गए एक वीडियो में बागची ने कहा, ‘‘एथेंस में प्रधानमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम है। वह एक अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह यूनान के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और यूनान के प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे।’’
#WATCH | Athens, Greece | PM Narendra Modi says, "To make skilled migration between the two countries easier, we have decided to strike a Migration and Mobility Partnership Agreement soon…" pic.twitter.com/tyXPfcgJdN
— ANI (@ANI) August 25, 2023
वह अपनी एक-दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के उद्योगपतियों के साथ-साथ यूनान में भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे। भारत और यूनान के बीच सभ्यतागत संबंध रहे हैं, जो हाल के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार एवं निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग और लोगों के बीच आपसी संबंधों के माध्यम से मजबूत हुए हैं।
ये भी पढ़ें
CG election 2023: अंबिकापुर में इन जातियों का है दबदबा, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे?
MP News: 10वीं बोर्ड में बड़ा बदलाव, खत्म होगी बेस्ट आफ फाइव योजना, आदेश जारी
pm modi in greece, pm modi greece visit, modi in greece, greece news