PM Modi GIS Bhopal Speech: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। 24 और 25 फरवरी दो दिन चलने वाले इस समिट के पहले दिन पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि दो दशक पहले लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे। अब बीते दो दशक में राज्य के लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विकसित भविष्य में तीन सेक्टर की बड़ी भूमिका रहने वाली है। ये तीनों सेक्टर करोड़ों नई नौकरियां क्रिएट करेंगे। ये सेक्टर टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी है।
भारत कपास का दूसरा बड़ा उत्पादक
पीएम मोदी ने कहा, ‘कपड़ा, पर्यटन और प्रौद्योगिक क्षेत्र में नौकरियां सृजित होंगी। ये क्षेत्र करोड़ों नए रोजगार पैदा करेंगे। यदि कपड़ा उद्योग की बात करें तो भारत कपास का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को कॉटन की राजधानी के रूप में जाना जाता है। देश की 25% जैविक कपास आपूर्ति MP से आती है।
एमपी कॉटन कैपिटल है
उन्होंने कहा कि भारत का टेक्सटाइल सेक्टर करोड़ों लोगों को रोजगार देता है। मध्यप्रदेश एक प्रकार से देश की कॉटन कैपिटल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए देश के शीर्ष प्रदेशों में शामिल हो गया है।
बीते दो दशकों में राज्य ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है। एक वक्त था जब यहां बिजली और पानी की परेशानी थीं। कानून-व्यवस्था की स्थिति तो और खराब थी। उन्होंने कहा कि एमपी में डबल इंजन सरकार के बाद विकास की गति दोगुनी हो गई है।
यह भी पढ़ें-
PM Modi in GIS 2025 Bhopal: भोपाल में GIS… PM मोदी बोले- EV क्रांति में एमपी लीडिंग स्टेट में से एक