Advertisment

Statue Of Unity: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा तक जाना हुआ और आसान, PM ने केवड़िया-रीवा समेत 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Statue Of Unity: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा तक जाना हुआ और आसान, PM ने केवड़िया-रीवा समेत 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, PM Modi flag off 8 trains including Kevadia Rewa Express Madhya Pradesh will connect directly to Statue of Unity Gujarat

author-image
Sonu Singh
PM Modi: राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास करेंगे पीएम

Image Source:Twitter@BJP

Madhya Pradesh News:
अब मध्य प्रदेश के लोगों को गुजरात (Gujarat) में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) तक पहुंचने में और आसानी होगी। क्योंकि अब एमपी रेलवे लाइन के जरिए सीधा गुजरात से केवड़िया से जुड़ गया है। ऐसे में प्रदेश के रहवासी रीवा से ट्रेन से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केवड़िया के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के मद्देनजर रीवा केवडिया समेत आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये आठ ट्रेनें गुजरात के केवड़िया को रीवा, वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी। इस योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी जगह मिल जाएगी।

— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2021

पीएम मोदी ने कहा, रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई गई हो। केवड़िया जगह भी ऐसी है जिसकी पहचान एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले, देश का एकीकरण करने वाले सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध से है। इस रेल कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा लाभ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आने वाले पर्यटकों को तो मिलेगा ही, साथ ही ये केवडिया के आदिवासी भाई बहनों का जीवन भी बदलने जा रही है।

https://twitter.com/BJP4India/status/1350685173780684802

वहीं इस मौके पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और रेल मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए।

Advertisment

— BJP (@BJP4India) January 17, 2021

प्रधानमंत्री ने गुजरात में दाभोई-चंदोद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, चंदोद-केवड़िया नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड और दाभोई, चंदोद व केवड़िया स्टेशनों का उद्घाटन भी किया। बता दें कि, केवड़िया देश का पहला रेलवे स्टेशन (Kevadia station) बन गया है जिसे ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण पत्र (Green Building Certification) मिला है।

केवडिया से जुड़ेंगे ये आठ शहर
publive-image

PM Modi Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal gujarat diesel petrol Statue of Unity Green Building Certification Gujarat Kevadia Kevadia Rewa Express Kevadia station MP connect Statue of Unity Statue Of Unity By Rail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें