Advertisment

Japan PM India Visit: पीएम मोदी ने जापानी पीएम को खिलाए गोलगप्पे, कुछ ऐसी थी किशिदा की प्रतिक्रिया

Japan PM India Visit: पीएम मोदी ने जापानी पीएम को खिलाए गोलगप्पे, कुछ ऐसी थी किशिदा की प्रतिक्रिया Japan PM India Visit: PM Modi fed golgappas to the Japanese PM, such was Kishida's reaction

author-image
Bansal News
Japan PM India Visit: पीएम मोदी ने जापानी पीएम को खिलाए गोलगप्पे, कुछ ऐसी थी किशिदा की प्रतिक्रिया

Japan PM India Visit: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बीच पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दिल्ली के बुद्धा पार्क में सैर के लिए निकले। इस दौरान पीएम मोदी ने फुमियो किशिदा को कई लजीज व्यंजनों का स्वाद चखाया। पीएम मोदी ने जापानी पीएम को गोलगप्पे खिलाए। इसके बाद दोनों ने लस्सी का भी लुत्फ उठाया।

Advertisment

publive-image

इस दौरान प्रधान मंत्री मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को 'कदमवुड जाली बॉक्स' में बंद चंदन की बुद्ध प्रतिमा भेंट की। कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है।

इससे पहले हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के बीच अहम तकनीक, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। लॉजिस्टिक्स, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। जापानी प्रधान मंत्री ने मई के महीने में जी-7 बैठक में भाग लेने के लिए पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया।

भारत 2023 को पर्यटन Exchange के रूप में मना रहा है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान वर्ष 2023 को 'पर्यटन आदान-प्रदान' वर्ष के रूप में मना रहे हैं। इसके लिए दोनों देशों ने 'कनेक्टिंग हिमालयेज विद माउंट फुजी' थीम चुनी है। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है। इसलिए, यह हमारी संबंधित प्राथमिकताओं और हितों पर मिलकर काम करने का सबसे अच्छा अवसर है।

Advertisment
India Japan ties cultural exchanges between india japan fumio kishida india visit india japan annual summit japan pm golgappe japan pm news pm modi golgappe pm modi lassi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें