इटली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम के पियाजा गांधी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी रोम के पियाजा गांधी में इकट्ठा हुए भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम के पियाजा गांधी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए। pic.twitter.com/kOmDiZoz45
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
#WATCH इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम के पियाजा गांधी में इकट्ठा हुए भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करते हुए। pic.twitter.com/ueB7GqHkw5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
इससे पहले पीएम ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक में उन्होंने दुनिया को बेहतर बनाने के लिए आर्थिक और लोगों के बीच परस्पर रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया।
Wonderful meeting with @EU_Commission President @vonderleyen and @eucopresident Charles Michel. We had wide-ranging talks on deepening the India-EU friendship, particularly in areas such as trade, commerce, culture and the environment. pic.twitter.com/q1c0P6Uf7Y
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2021