Advertisment

Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, करोड़ों स्टूडेंट्स को खुद देंगे एग्जाम टिप्स

Pariksha Pe Charcha 2024: नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के सातवें संस्करण के लिए दो करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

author-image
Kalpana Madhu
Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, करोड़ों स्टूडेंट्स को खुद देंगे एग्जाम टिप्स

हाइलाइट

  • मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’
  • छात्रों को देंगे परीक्षा के तनाव को भगाने का मंत्र
  • 2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं रजिस्टर्ड
Advertisment

Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के सातवें संस्करण के लिए दो करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि पिछले साल यह आंकड़ा 38. 8 लाख था।

https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1751598641163170095?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1751598641163170095%7Ctwgr%5Eea666e2eed6202f7aab9d3e80cb564818afe9a71%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Findia-hindi%2Fpm-modi-pariksha-pe-charcha-2024-today-11-am-delhi-mandpam-3000-students-join-how-to-watch-online-6688843%2F

इस वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी) कार्यक्रम 29 जनवरी को ‘भारत मंडपम' में आयोजित किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री देश और विदेश के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

Advertisment

   दो करोड़ से अधिक छात्रों ने कराया है पंजीकरण

पीएम की छात्रों के साथ होने वाली परीक्षा पे चर्चा के लिए इस बार देश और विदेश के 2। 27 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने अपने पंजीयन कराए है। जो एक रिकार्ड है। भारत मंडपम में आयोजित होने इस कार्यक्रम के लिए तीन हजार छात्रों को चुना गया है, जो इसे सीधे देख और सुन सकेंगे।

   परीक्षा पर चर्चा का है यह सातवां संस्करण

पीएम मोदी का छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह सातवां संस्करण है। उन्होंने इसकी शुरूआत 2018 से की थी। उसी समय से यह छात्रों के बीच लोकप्रिय है। इसके लिए छात्रों को लंबे समय से इंतजार रहता है।

कार्यक्रम की लोकप्रियता को हर साल इसके बढ़ने वाले पंजीयन से देखा जा सकता है। पिछले साल इस चर्चा के लिए 31 लाख छात्रों ने पंजीयन कराए थे।

Advertisment

   मुद्दों पर चर्चा करने का बहुत अच्छा माध्यम- PM मोदी

छात्रों के साथ वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा' से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह शिक्षा और परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने का बहुत अच्छा माध्यम बनकर उभरा।

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' की 109वीं और इस साल की पहली कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष 2। 25 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के लिए पंजीकरण किया है जबकि 2018 में जब यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया था, उस वक्त यह संख्या केवल 22,000 थी।

उन्होंने कहा, "परीक्षा पे चर्चा का यह सातवां संस्करण होगा। यह एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका मैं हमेशा इंतजार करता हूं।  इससे मुझे छात्रों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है और मैं उनके परीक्षा सबंधी तनाव को कम करने का भी प्रयास करता हूं। "

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें