देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देहरादून पहुंचे। यहां वह देहरादून—दिल्ली के बीच एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास सहित 18,000 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर में अपराह्न एक बजे के बाद परेड ग्राउंड पहुंचे और वहां बनाए गए एक्सप्रेस वे के मॉडल का अवलोकन किया। यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
– Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 4 Dec 2021
– PIB India (@PIB_India) 4 Dec 2021
मोदी जिन बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें 120 मेगावॉट की व्यासी पन बिजली परियोजना और चारधाम ऑलवेदर सड़क परियोजना का राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग और श्रीकोट के बीच 38 किलोमीटर लंबा हिस्सा शामिल है। इसके अलावा, वह ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत ऋषिकेश—बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रहमपुरी और कौडयाल के बीच 33 किलोमीटर के हिस्से का भी उदघाटन करेंगे ।
Addressing a public meeting in Dehradun. https://t.co/i6nXAdiafu
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2021