Advertisment

Japan Visit: PM मोदी को मिली दारुमा डॉल, जानें क्यों रंगी जाती है इसकी सिर्फ एक आंख, क्या है इसकी खासियत

PM Modi Daruma Doll Japan Gift: प्रधानमंत्री मोदी को जापान में दारुमा डॉल गिफ्ट में दी गई। जानें दारुमा डॉल का महत्व, इसकी परंपरा, एक आंख रंगने की कहानी और भारत से इसका कनेक्शन।

author-image
anjali pandey
Japan Visit: PM मोदी को मिली दारुमा डॉल, जानें क्यों रंगी जाती है इसकी सिर्फ एक आंख, क्या है इसकी खासियत

PM Modi Japan Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं। यहां उनका स्वागत बेहद खास तरीके से किया गया। इस दौरान उन्हें एक ऐसी पारंपरिक जापानी डॉल गिफ्ट में मिली, जिसके पीछे गहरी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। इस डॉल का नाम है दारुमा डॉल (Daruma Doll)।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1961709272523559309

टोक्यो पहुंचने पर पीएम मोदी की मुलाकात ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिनजान दारुमा-जी मंदिर (Shorinzan Daruma-ji Temple) के मुख्य पुजारी रेव सेशी हिरोसे (Rev. Seshi Hirose) से हुई। इस दौरान पुजारी ने उन्हें दारुमा डॉल भेंट की। यह डॉल जापान में सौभाग्य और सफलता का प्रतीक मानी जाती है।

क्यों खास है दारुमा डॉल?

[caption id="attachment_886283" align="alignnone" width="1033"]publive-image क्यों खास है दारुमा डॉल?[/caption]

दारुमा डॉल जापान की संस्कृति का एक अहम हिस्सा मानी जाती है। इसे 'धैर्य, उम्मीद और सफलता' का प्रतीक माना जाता है। जापान में प्रचलित कहावत 'सात बार गिरो, आठ बार उठो' (Fall down seven times, stand up eight) को यह डॉल दर्शाती है। इसका मतलब है कि जीवन में कितनी भी मुश्किलें आएं, इंसान को बार-बार उठकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए।

Advertisment

सिर्फ यही नहीं, यह डॉल सौभाग्य (Good Luck) और समृद्धि (Prosperity) का भी प्रतीक मानी जाती है। जापानी परिवार अक्सर नए साल की शुरुआत में दारुमा डॉल खरीदते हैं और इसे अपने घर या ऑफिस में रखते हैं ताकि पूरे साल उनके जीवन में खुशहाली और सफलता बनी रहे।

भारत से दारुमा डॉल का कनेक्शन

[caption id="attachment_886286" align="alignnone" width="1021"]publive-image भारत से दारुमा डॉल का कनेक्शन[/caption]

दारुमा डॉल का कनेक्शन भारत से भी है। दरअसल, यह डॉल भिक्षु बोधिधर्म (Bodhidharma) पर आधारित मानी जाती है। बोधिधर्म भारत के प्रसिद्ध संत और बौद्ध भिक्षु थे, जिन्होंने बौद्ध धर्म के सिद्धांतों को चीन और जापान तक पहुंचाया। यही वजह है कि जापान में दारुमा डॉल को बौद्ध परंपरा और आध्यात्मिकता से जोड़ा जाता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें :  Pomegranate Side Effects: इन लोगों को गलती से भी नहीं खाना चाहिए अनार, फायदे की जगह होगा नुकसान

एक आंख रंगने की अनोखी परंपरा

[caption id="attachment_886282" align="alignnone" width="1037"]publive-image एक आंख रंगने की अनोखी परंपरा[/caption]

दारुमा डॉल की सबसे खास बात है इसकी आंखें। जब कोई व्यक्ति कोई लक्ष्य तय करता है, तो वह इस डॉल की एक आंख में रंग भरता है, जबकि दूसरी आंख को खाली छोड़ देता है। पहली आंख तब रंगी जाती है जब आप कोई लक्ष्य या सपना तय करते हैं। दूसरी आंख तब रंगी जाती है जब वह लक्ष्य पूरा हो जाता है।

Advertisment

कहा जाता है कि खाली आंख हमेशा व्यक्ति को याद दिलाती रहती है कि उसका सपना अभी अधूरा है और उसे उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना है।

पीएम मोदी को दारुमा डॉल मिलने का महत्व

publive-image

प्रधानमंत्री मोदी को जापान के इस मंदिर में दारुमा डॉल भेंट करना एक तरह से उनके भविष्य के लक्ष्यों और भारत-जापान के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की शुभकामना है। इसके अलावा, यह डॉल भारत और जापान के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संबंधों को भी दर्शाती है, क्योंकि इसकी जड़ें भारत के महान भिक्षु बोधिधर्म से जुड़ी हुई हैं।

जापान दौरे के आर्थिक और कूटनीतिक मायने

[caption id="attachment_886285" align="alignnone" width="1014"]publive-image जापान दौरे के आर्थिक और कूटनीतिक मायने[/caption]

पीएम मोदी का यह जापान दौरा केवल सांस्कृतिक ही नहीं, बल्कि आर्थिक और कूटनीतिक रूप से भी बेहद अहम है। खबरों के मुताबिक, जापान भारत के साथ लगभग 6 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना पर काम कर रहा है। इससे भारत में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और दोनों देशों के बीच तकनीक और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Latest News Update: J&K के रियासी के माहौर इलाके में भूस्खलन, 7 शव बरामद, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका 

pm modi japan visit PM Modi Daruma Doll PM Modi Daruma Doll Japan Gift पीएम मोदी जापान दौरा दारुमा डॉल का मतलब Daruma Doll Meaning Daruma Doll Story Why one eye Daruma Doll Japan cultural symbols Bodhidharma Daruma Doll PM Modi Japan gift Japan India relations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें