दिल्ली। कूनो नेशनल पार्क में चीतों की लगातार हो रही मौतों पर पीएम नरेंद्र मोदी सख्त नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली में आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। मध्यप्रदेश के कूनों नेशनल पार्क में चीतों की मौत के मामलों के बीच पीएम चीता प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
5 वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम कूनो भेजी
वहीं केंद्र ने 5 वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम कूनो में भेजी है। जिसमें गुजरात, ओडिशा और कर्नाटक के अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से मुरली और वी. हरिनी कूनो नेशनल पार्क में निरीक्षण करेंगे। ये टीम चीतों में संक्रमण फैलने के कारणों की जांच करेगी।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को सौंपी जिम्मेदारी
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को कूनो की लगातार निगरानी करने का काम सौंपा है। इधर सोमवार को ही वाइल्ड लाइफ PCCF को हटा दिया है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है। जिसमें 3 शावक और 5 चीतों की मौत हो चुकी है।
कब-कब हुई चीतों की मौत ?
26 मार्च 2023 को मादा चीता साशा की किडनी इन्फेक्शन से मौत
23 अप्रैल 2023 को नर चीता उदय की दिल के दौरे से मौत
9 मई 2023 को मादा चीता दक्षा की मेटिंग के दौरान मौत
23 मई 2023 को ज्वाला के एक शावक की मौत
25 मई 2023 को ज्वाला के दो और शावकों की मौत
27 मार्च 2023 को ज्वाला ने 4 शावकों को दिया था जन्म
11 जुलाई 2023 को तेजस की मौत
14 जुलाई 2023 को चीता सुरज की मौत
केंद्र ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री (एमओईएफसीसी) भूपेन्द्र यादव को कूनो पर लगातार निगरानी करने का काम सौंपा दिया है। आपको बता दें कि एक सप्ताह में दो चीतों की मौत के बाद अब कूनो में तीन चीते और संक्रमित मिले है।
चीते ओबान का कॉलर आईडी हटाया तो गहरा घाव मिला, कीड़ों के अंडे तक में घाव हो चुके है। दोनों संक्रमित चीतों एल्टन और फ्रेडी को बेहोश करने की कोशिश जारी है। ताकि इनका इलाज हो सके ।
दो चीते बीते एक सप्ताह में मर चुके, तेजस और सूरज की भी हुई संक्रमण से मौत हुई। साउथ अफ्रीका के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट माइक टॉफ्ट भी चीतों की जांच के लिए कूनो पहुंचेंगे।
संक्रमण से प्रभावित बाकी दो चीतों की हो रही सतत निगरानी की जा रही है।,चीतों के कॉलर आईडी हटाए जाएंगे साथ ही चीतों में संक्रमण फैलने के कारणों की जांच होगी।
ये भी पढ़ें:
UP News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से खुफिया जानकारी के आधार एटीएस ने की पूछताछ
MP Weather Heavy Rain: इन जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटों में 8 इंच बारिश का अनुमान
MP News:कमलनाथ का किला ढहाने BJP की बड़ी रणनीति, पांडुरना हो सकता है एमपी का 54 वां जिला