Advertisment

मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की: पीएम ने कहा- हिंसक घटनाओं से हमारा संकल्प नहीं होगा कमजोर

Modi Canada Hindu Temple: पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा- हिंसक घटनाओं से हमारा संकल्प नहीं होगा कमजोर

author-image
BP Shrivastava
Modi Canada Hindu Temple

Modi Canada Hindu Temple: भारत और कनाडा के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट किया कि मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं, हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

Advertisment

पीएम मोदी ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो इस मामले में सकारात्मक कदम उठाएंगे। कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद पर ये पीएम मोदी का पहला बयान है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1853442198575952031

विदेश मंत्रालय का कनाडा सरकार से आग्रह- हिंदू पूजा स्थलों को महलों से बचाया जाए

कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हम कल ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया (Modi Canada Hindu Temple) जाए।

Advertisment

भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा

जायसवाल ने कहा कि हम ये भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में लिप्त लोगों पर केस चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों की एक्सेस को धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं रोका (Modi Canada Hindu Temple) जाएगा।

खालिस्तानी समर्थकों ने किया था हिंदू मंदिर पर हमला

यहां बता दें कि रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं के एक समूह को निशाना बनाया था। हालांकि, इस घटना के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया था। इसमें कहा- मंदिर में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का हक (Modi Canada Hindu Temple) है।

ये भी पढ़ें: BCCI का अगला सचिव कौन: जय शाह 1 दिसंबर को संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद, नया नाम आया सामने

Advertisment

पुजारी ने लगाए 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे

इस घटना से कनाडा के हिंदुओं के बीच लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने एकता का परिचय देने का आग्रह किया और 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे लगाए। ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी का कहना था कि अब सबको एक होना पड़ेगा। कनाडा में हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। आप एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित बने रहेंगे। किसी की आप पर हमले की ताकत नहीं (Modi Canada Hindu Temple) होगी।

ये भी पढ़ें: आगरा में सेना का लड़ाकू विमान क्रैश: मिग-29 ग्वालियर से उड़ान भरने के चंद सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

pm narendra modi narendra modi International News नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल न्यूज प्रधानमंत्री मोदी Canada कनाडा Prime Minister Modi Canada PM Justin Trudeau Modi Canada Hindu Temple attack on Hindu temple Brampton मोदी कनाडा हिंदू टेम्पल हिंदू मंदिर पर हमल कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो ब्रैम्पटन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें