/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/comp-49-4_1758778630.webp)
हाइलाइट्स
मोदी बोले- भारत आत्मनिर्भर बनेगा
चिप से शिप तक खुद बनाएगा भारत
नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ
Noida International Trade Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा (Noida) में इंटरनेशनल ट्रेड शो (International Trade Show) का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत अब चिप (Chip) से लेकर शिप (Ship) तक सब कुछ खुद बनाएगा। किसी पर निर्भर रहने का समय खत्म हो चुका है। बुधवार को नोएडा (Noida) में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो (International Trade Show) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत अब "चिप से शिप" (Chip to Ship) तक सब कुछ खुद बनाएगा। देश को किसी दूसरे राष्ट्र पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।
आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत तेज़ी से आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की दिशा में बढ़ रहा है। आज इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), टेक्नोलॉजी (Technology), मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) और इनोवेशन (Innovation) में भारत अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। दुनिया को भारत पर भरोसा है क्योंकि यहां की स्किल (Skill), रिसोर्सेज (Resources) और डेमोक्रेसी (Democracy) अद्वितीय हैं।
‘मेक इन इंडिया’ को नई उड़ान
प्रधानमंत्री ने कहा कि "मेक इन इंडिया" (Make in India) सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि देश की नई औद्योगिक नीति का हिस्सा है। मोबाइल (Mobile) से लेकर सेमीकंडक्टर (Semiconductor) और ऑटोमोबाइल (Automobile) से लेकर एयरोस्पेस (Aerospace) तक भारत तेज़ी से उत्पादन क्षमता बढ़ा रहा है। यह कदम रोजगार (Jobs) और एक्सपोर्ट (Exports) के नए अवसर भी खोलेगा।
यह भी पढ़ें: Custodial Death Case: SC की फटकार के बाद CBI ने फरार टीआई-एएसआई पर 2-2 लाख रुपए का इनाम किया घोषित; ये है पूरा मामला
दुनिया के निवेशकों को बुलावा
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर के निवेशकों (Investors) को भारत में निवेश करने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ बड़ा बाज़ार (Big Market) नहीं, बल्कि भरोसेमंद पार्टनर (Trusted Partner) भी है। यहां की नीति, स्थिर सरकार और तेज़ फैसले उद्योग जगत के लिए फायदेमंद हैं।
उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की भूमिका पर भी जोर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) अब ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब (Global Manufacturing Hub) के रूप में उभर रहे हैं। यहां निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) और सुविधाएं मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र (Developed Nation) बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। "चिप से शिप" तक का लक्ष्य उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे भारत न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) में अहम भूमिका निभाएगा।
Uttar Pradesh Weather: उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, 25 सितंबर से शुरू होगा बारिश का नया दौर, मौसम विभाग का ताजा अपडेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-39.webp)
Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही उमस और गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर से प्रदेश में अगले पांच दिन तक बारिश का दौर चलेगा। पूर्वांचल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें