Advertisment

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: प्रदेश को दी 33,700 करोड़ की सौगात, कहा- हर गांव तक विकास पहुंचा रही भाजपा सरकार

PM Modi CG Visit: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह पीएम मोदी का पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। यपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया

author-image
Harsh Verma
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: प्रदेश को दी 33,700 करोड़ की सौगात, कहा- हर गांव तक विकास पहुंचा रही भाजपा सरकार

PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। पीएम मोदी राज्य को 33,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।

Advertisment

PM मोदी ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख हितग्राहियों को चाबी सौंपी। 108 किमी लंबी सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।

पीएम मोदी पहले रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। राज्यपाल रमेन डेका, सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह पीएम मोदी का पहला छत्तीसगढ़ दौरा है।

[caption id="" align="alignnone" width="490"]Image रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका, सीएम साय ने पीएम का स्वागत किया[/caption]

Advertisment

निकाय चुनाव में भी भाजपा ने अपना परचम लहराया: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस सरकार में भर्ती परीक्षा में घोटाले हुए। भाजपा सरकार ने भर्ती घोटालों की गहन जांच कराई है। जनता का भाजपा पर भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। निकाय चुनाव में भी भाजपा ने अपना परचम लहराया है। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को भरपूर समर्थन दे रही है।

[caption id="" align="alignnone" width="562"]publive-image PM मोदी ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।[/caption]

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को 25 साल पूरे हो रहे हैं और यह राज्य का रजत जयंती वर्ष है। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा क्योंकि कांग्रेस के शासन में विकास कार्य नहीं हो पाते थे। जो काम होते भी थे, उनमें कांग्रेस नेताओं द्वारा घोटाले किए जाते थे। कांग्रेस को कभी भी जनता की चिंता नहीं रही।

Advertisment

छत्तीसगढ़ की तकदीर बदल रही: PM मोदी

PM Modi CG Visit (3)

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार विकास योजनाओं को छत्तीसगढ़ के हर गांव तक पहुंचा रही है। आज दूर-दराज के आदिवासी क्षेत्रों में सड़कें बन रही हैं। कई इलाकों में पहली बार बिजली पहुंच रही है। नए कॉलेज और अस्पताल बनाए जा रहे हैं। इससे साफ है कि छत्तीसगढ़ की तकदीर बदल रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में करीब 40,000 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस बार के बजट में 7,000 करोड़ रुपये की विशेष व्यवस्था की गई है। विकास के लिए केवल बजट ही नहीं, बल्कि नेक नीयत भी जरूरी होती है। कांग्रेस की वजह से आदिवासी क्षेत्रों तक विकास नहीं पहुंच सका।

भ्रष्टाचार कांग्रेस के मन में बसा हुआ है: पीएम 

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के मन में बसा हुआ है। कांग्रेस सरकार के दौरान लोग बिजली के लिए तरसते थे, लेकिन अब हमारी सरकार हर घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए 70-80 हजार रुपये की सहायता दे रही है। छत्तीसगढ़ के लोग भी इस योजना से तेजी से जुड़ रहे हैं।

Advertisment

इसके साथ ही, राज्य में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम जारी है, जिससे सीएनजी से गाड़ियां चल सकेंगी। हमारी सरकार 2 लाख घरों को गैस पाइपलाइन से जोड़ने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान नक्सलवाद को बढ़ावा मिला और ऐसे क्षेत्रों को पिछड़ा बताकर विकास से दूर रखा गया। लेकिन अब आयुष्मान योजना के तहत लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है, जिससे गरीबों को राहत मिली है।

[caption id="attachment_786254" align="alignnone" width="493"]PM Modi CG Visit (4) पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख हितग्राहियों को चाबी सौंपी।[/caption]

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कोयला उत्पादन में समृद्ध राज्य है, लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में यहां बिजली संकट बना रहता था। आज भाजपा सरकार यहां नए कारखाने बनवा रही है। हमारी सरकार ने 'पीएम सुर्योदय योजना' शुरू की है, जिससे लोगों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा।

'छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में मेरे मित्र रमन सिंह जी ने छत्तीसगढ़ की जो मजबूत नींव रखी थी, उसे वर्तमान सरकार और अधिक सशक्त कर रही है। छत्तीसगढ़ संसाधनों से भरपूर, सपनों से समृद्ध और सामर्थ्य से पूर्ण राज्य है।

publive-image

उन्होंने कहा कि जब हम छत्तीसगढ़ के स्थापना के 50 वर्ष मनाएं, तब यह प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, यह हमारा लक्ष्य है और इसे हम हर हाल में प्राप्त करेंगे। छत्तीसगढ़ के हर घर तक विकास पहुंचे, इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

जानें प्रदेश को क्या-क्या मिला?

बिजली क्षेत्र में बड़ी योजनाएं
  • एनटीपीसी सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना (NTPC Sipat Super Thermal Power Project): 800 मेगावाट की इस परियोजना की लागत 9,790 करोड़ रुपये है।
  • सीएसपीजीसीएल सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (CSPGCL Super Critical Thermal Power Project): 2X660 मेगावाट क्षमता वाली इस योजना की लागत 15,800 करोड़ रुपये है।
  • पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (Western Region Expansion Scheme - WRES): 560 करोड़ रुपये की लागत से तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।

तेल और गैस क्षेत्र में निवेश

  • सिटी गैस वितरण परियोजना (City Gas Distribution - CGD Project): 1,285 करोड़ रुपये की लागत से 200 किमी हाई-प्रेशर पाइपलाइन और 800 किमी एमडीपीई पाइपलाइन का निर्माण।
  • विशाखापट्टनम–रायपुर पाइपलाइन (Visakhapatnam–Raipur Pipeline - VRPL): 2,210 करोड़ रुपये की लागत से 540 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

रेलवे क्षेत्र को मिला बढ़ावा

  • 108 किमी लंबी सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।
  • 2,690 करोड़ रुपये की लागत से 111 किमी लंबी तीन रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन।
  • अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन (MEMU Train) सेवा की शुरुआत।
  • छत्तीसगढ़ रेलवे नेटवर्क (Chhattisgarh Railway Network) के 100% विद्युतीकरण का उद्घाटन।

सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार

  • एनएच-930 (NH-930): 37 किमी झलमला-शेरपार खंड का उन्नयन।
  • एनएच-43 (NH-43): 75 किमी अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2-लेन में बदला जाएगा।
  • एनएच-130डी (NH-130D): 47.5 किमी कोंडागांव-नारायणपुर खंड का उन्नयन।

शिक्षा और आवास में नई पहल

  • राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल (PM Shri Schools) का उद्घाटन।
  • रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (Vidya Samiksha Kendra - VSK) की स्थापना।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख परिवारों को घर मिले।

यह भी पढ़ें: CG Awas Mitra Dismissed: पीएम आवास योजना में लापरवाही, पांच आवास मित्रों को किया बर्खास्‍त, सीईओ ने जारी किया आदेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें