Advertisment

छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती पर आएंगे PM मोदी: सीएम साय ने दिल्ली में दिया न्योता, मंत्रिमंडल विस्तार के भी संकेत

PM Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती पर आएंगे PM मोदी, सीएम साय ने दिल्ली में दिया न्योता, मंत्रिमंडल विस्तार के भी संकेत

author-image
Harsh Verma
CM Sai In Delhi

PM Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती (Silver Jubilee) को लेकर राज्य सरकार बड़े आयोजन की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जिसे पीएम ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रजत जयंती समारोह (Rajat Jayanti Samaroh) में प्रधानमंत्री की उपस्थिति ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात हुई।

यह भी पढ़ें: CG Nun Human Trafficking: ननों की जमानत पर NIA कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, युवती बोली- अपनी मर्जी से आगरा जा रहे थे

नक्सलवाद पर चर्चा और बस्तर के लिए नई योजना

[caption id="" align="alignnone" width="645"]पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम साय के निमंत्रण को किया स्वीकार… मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में नक्सल प्रभाव अब तेजी से घट रहा[/caption]

Advertisment

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि गृह मंत्री से छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन (Naxal Eradication) के प्रयासों को लेकर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सल प्रभाव अब तेजी से घट रहा है और सरकार बस्तर को नई पहचान दिलाने के लिए विशेष योजनाओं पर काम कर रही है।

इसी क्रम में उन्होंने बस्तर ओलंपिक (Bastar Olympics) को 'खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स (Khelo India Tribe Games)' के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री का मानना है कि इससे स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय मंच मिलेगा और क्षेत्रीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री साय ने मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) को लेकर बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि "थोड़ा इंतजार करिए, जल्द ही विस्तार होगा।" इससे यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

Advertisment

उनके साथ मौजूद केंद्रीय मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह (Kiran Dev Singh) ने भी राज्य में विकास की गति को और तेज करने की बात कही।

रजत जयंती पर केंद्र और राज्य का साझा विजन

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती न केवल एक उत्सव है, बल्कि राज्य के विकास और शांति की दिशा में एक नया संकल्प भी है। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति इस मौके को और भी ऐतिहासिक बना देगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से हर वर्ग के लिए योजनाएं लाकर ‘नवा छत्तीसगढ़’ के सपने को साकार करेगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: अगले पांच दिन तक गरज-चमक और बारिश की चेतावनी, रायपुर समेत कई जिलों में यलो अलर्ट

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें