Advertisment

PM Modi CG Visit: कांकेर में PM ने की जनसभा, कहा- भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही कांग्रेस की नीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम ने कांकेर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

author-image
Bansal News
PM Modi CG Visit: कांकेर में PM ने की जनसभा, कहा- भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही कांग्रेस की नीति

कांकेर। PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम ने कांकेर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होने प्रदेश वासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं।

Advertisment

पीएम गोंडी और हल्बी भाषा में अपना संबोधन शुरु करते प्रदेश वासियों का आभार जताया और कहा कि भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ीया पहचान को सशक्त बनाना है।

उन्होने कहा कि जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास नहीं हो सकता है। केंद्र की पुरानी कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ से दुश्मनी निकालती रही, हम फिर भी विकास के काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के लोग गंगा जी की कसम खाकर झूठी घोषणा करते हैं,

पीमए ने दिया नारा

पीएम ने मंच से नारा देते हुए कहा, ‘’छत्तीसगढ़ ने भारी हुंकार, आपकी बार भाजपा सरकार। अउ नहीं साहिबो बदल के रहिबो’’

Advertisment

उहोने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस गरीब का घर बनाने में रोड़े अटका रही है, बीजेपी सभी लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है।

पीएम की पहली गारंटी

पीएम मोदी ने प्रदेश वासियों को गारंटी दी है कि भाजपा की सरकार बनाने पर पक्का घर देंगे। बस्तर से हेल्थ एन्ड वैलनेस सेंटर की शुरूआत की गई है।

उन्‍होने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो करोड़ से अधिक आयुष्मान योजना के लाभार्थी है, बीजेपी सरकार ने बीते सालों में हजारों जन औषधि केंद्र खोले हैं।

Advertisment

मोदी की गारंटी मतलब पूरी गारंटी

‘’मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। महिलाओं को आरक्षण देने का काम भी महिलाओं ने ही किया है। तुष्टीकरण किसी का नहीं और विकास से कोई वंचित न रहे। यही भाजपा की नीति हैं ।‘’

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया है। साथ ही पीएससी को कांग्रेस कमेटी का दफ्तर बना दिया है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही कांग्रेस की नीति है।

मोदी की दूसरी गारंटी

पीएम ने दूसरी गारंटी देते हुए कहा, ‘’जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा हैं, उसे सबकुछ लौटना होगा। लूटने वाला कोई भी बचेगा नहीं, लोगों ने इसीलिए मुझे बैठाया हैं।

Advertisment

उन्‍होने कहा, ‘’लुटेरों का हिसाब करना जरूरी हैं, न मोदी डिगता है न मोदी डरता हैं। हमने किसानों से 1 लाख करोड़ का धान खरीदा है। कांग्रेस झूठ बोलती हैं कि ये पैसा उन्होंने दिया है।‘’

पीएम ने कहा, ‘’बस्तर में सालों पहले गाजे-बाजे के साथ मक्का प्लांट का शिलान्यास किया गया थ, कांग्रेस ने इसे भी अटका दिया है। जिन किसानों से जमीन ली थी उसको पूछने वाला कोई नही हैं।‘’

कांग्रेस को अपनी तिजोरी की चिंता

उन्‍होने कहा, ‘’कांग्रेस सरकार आदिवासियों को पट्टे देने में लापरवाही कर रही है, 5 साल में जितने पट्टे कांग्रेस ने दिए, उससे अधिक बीजेपी सरकार ने दिए थे। कांग्रेस को अपनी तिजोरी की चिंता हैं।‘’

वही एक बच्ची मोदी के स्केच को लेकर खड़ी थी, उससे मोदी ने भाषण के बीच कहा बेटा मैने देख लिया बहुत सुंदर है, आप थक जाओगी बैठ जाओ, आप स्केच को दे दो और उसमें अपना पता भी दो मैं आपको पत्र लिखूंगा।

ये दिग्गज रहे मौजूद

प्रधानमंत्री की सभा में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय, सांसद मोहन मंडावी, काकेर बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम, कोंडागांव की प्रत्याशी लता उसेंडी, केशकाल के प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम, भानुप्रतापुर के प्रत्याशी गौतम उईके, अंतागढ़ के प्रत्याशी विक्रम उसेडी सभा में मौजूद रहे।

इस दौरान पीएम की सभा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बिना पास धारी को VIP गैलरी में एंट्री नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें:  

Aaj ka Rashifal: आज इस राशि के जातक को निवेश किए हुए धन से लाभ होगा, जानें अपना राशिफल

Shukra Gochar 2023: 3 नवंबर को नीच राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र, इन राशियों को देंगे शुभ फल, पढ़ें मेष से मीन तक पर असर

Shah Rukh Khan Birthday: 58 साल के हुए बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान, मन्नत के बाहर फैंस की किया अभिवादन

ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा

Aaj ka Panchang: आज दोपहर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, ये रहेगा शुभ मुहूर्त

PM Modi Chhattisgarh Visit, PM Modi in Kanpur, Chhattisgarh elections 2023, Chhattisgarh politics

chhattisgarh politics pm modi in kanpur Chhattisgarh Elections 2023 PM Modi Chhattisgarh Visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें