रायपुर। PM Modi CG Visit: देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने रायपुर पहुंचकर सरकारी कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उनके साथ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई नेता शामिल रहे। पीएम की मौजूदगी में सीजी के सीएम भूपेश बघेल ने नितिन गडकरी तारीफ की। छग मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, मेयर एजाज ढेबर ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
पीएम ने क्या कहा उद्बोधन में – PM Modi CG Visit:
- छत्तीसगढ़ की विकासयात्रा में आज 7 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। जो कनेक्टिविटी के लिए यहां लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है। यहां रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। टूरिज्म को लाभ मिलेगा। आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा की नई विकास यात्रा शुरू होगी। भारत में हम सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है जहां इंफ्रास्ट्रकचर कमजोर रहा वहां विकास देरी से होता है। इसलिए यहां इंफ्रास्ट्रकचर पर ज्यादा फोकस दिया गया।
- इंफ्रास्ट्रकचर यानि आधुनिक विकास हो रहा है। पिछले 9 वर्षों में ग्रामीण सड़क योजना के तहत साढ़े तीन हजार की परियोजनाएं शुरू की है। इसी कड़ी में आज यहां नई हाइवे का लोकार्पण हुआ है। रेल आदि हर तरह की कनेक्टिविटी के लिए काम किया। ये सड़क वन्य क्षेत्र से जुड़ेगी।
- आधुनिक इंफ्रास्ट्रकचर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों से अन्याय झेलते रहे। गरीब, दलित और पिछड़े आदिवासियों को आज ये रेललाइन जोड़ रही हैं। यहां के किसानों , मजदूरों को सीधा लाभ होगा। 9 साल पहले छग के 20 प्रतिशत से ज्यादा गांव में मोबाइल कनेक्विटि नहीं थी आज मात्र 6 प्रतिशत रह गई है।
- इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक टावर लगवा रही रही। जिसमें से 300 से अधिक लग चुके है। इससे मोबाइल कनेक्टिविटी को तेजी मिलेगी।
- रायपुर विशाखापट्नम हाइवे का स्वागत किया। पिछड़ा क्षेत्र बस्तर आदि को ध्यान रखते हुए योजनाएं बनाई हैं। ये बात केंद्रीय मंत्री नितिन गड़गरी ने कही।
- 2015 के बाद छग को 2800 करोड़ रॉयल्टी के तौर पर मिले। जबकि ये राशि 2014 के पहले कम थी।
- 40 हजार करोड़ से अधिक की मदद मुद्रा योजना के तहत युवाओं को लिए बिना गारंटी के दी गई। कोरोना काल में छोटे उद्योगों को भी 5 हजार करोड़ रुपये की मदद की। हमारे रेहटी पटरी वालों की सुध नहीं ली। छत्तीसगढ़ में इसके 60 लाख हजार से ज्यादा लाभार्थी हैं।
- छग में डेढ़ हजार से ज्यादा बड़े अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा सकते हैं।
छत्त्तीसगढ़ी संस्कृति से पीएम का स्वागत-
सुबह करीब 10:00 बजे रायपुर पहुंचने के बाद शासकीय कार्यक्रम में पहुंचे। जहां चंद्रपुर के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए वस्त्र को पहनाकर सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। तो वहीं कार्यक्रम में पांच बस्तर क्षेत्र के कारीगरों द्वारा शिव वाहन नंदी की प्रतिमा मोदी मंत्री नारायण चंदेल द्वारा मोदी का स्वागत किया गया।
पीएम को लेकर क्या कहा सीएम भूपेश बघेल ने –
ये हमारे खुशी की बात है कि ये हमारी छत्तीसगढ़ की धरा पर आए हैं। पीएम मोदी से मिलते रहें और छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हम मांग करते रहें। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी मांगते हैं उससे ज्यादा ही मिलता है। यही छग की विकास की गति में आगे बढ़ रहे हैं। यदि उम्मीद करते हैं कि केंद्र से विकास के लिए राशि मिलती रहे।
नई विकास कार्यों की दी सौगात – PM Modi CG Visit
फोरलेन रायपुर-कोड़ेबोड़ NH का लोकार्पण।
फोरलेन बिलासपुर-पथरापाली NH का लोकार्पण।
कोरबा इंडियनऑइल के बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण।
रायपुर-खरसिया रेल लाइन के दोहरीकरण का लोकार्पण।
केवटी-अंतागढ़ नई रेललाइन का करेंगे लोकार्पण।
6-लेन झांकी-सरगी इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्यास।
6-लेन सरगी-बासनवाही इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्यास।
6-लेन बसनवाही-मारंगपुरी इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्यास।
आयुष्मान योजना के तहत कार्ड वितरण।
अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को PM मोदी हरी झंडी दिखाई।