रायपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट। PM Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी तेज हो गई हैं। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मंगलवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य नेता मौजूद रहे और पीएम नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई के दौरे के लिए व्यवस्थाओं का जायाजा लिया।
पीएम मोदी की सभा के लिए वाटरप्रूफ डोम बनाया जा रहा है, वहीं भाजपा ने 1 लाख से अधिक आमंत्रण पत्र छपवाए हैं। डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने का दावा भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए सभी विधायकों, मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों को ये आमंत्रण पत्र बांटने की जिम्मेदारी दी गई है।
साढ़े 4 साल बाद मोदी राजधानी रायपुर में
चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा होगा। लगभग साढ़े 4 साल बाद मोदी राजधानी रायपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसे लेकर बीजेपी में दौरे को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं, जिसके लिए रायपुर जिले से ही 50 हजार लोगों को सभा में लाने की जिम्मेदारी यहां के विधायक, पूर्व विधायक और रायपुर शहर ग्रामीण जिला अध्यक्षों को दी गई हैं।
लोगों की भीड़ लाने का टास्क
इसके अलावा सभी जिला अध्यक्षों के लिए 10 – 10 हजार लोगों की भीड़ लाने का टास्क भी दिया गया है। इधर, बारिश की संभावना को देखते हुए साइंस कालेज मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। सांसद सुनील सोनी ,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत को कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी दी गई है।
बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का कहना है कि पीएम मोदी की सभा को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बीजेपी लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रही है।
छत्तीसगढ़ की राजनीति भी गरमाई
इधर, पीएम मोदी की सभा को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति भी गरमाई हुई है। कांग्रेस ने मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जो लोग 4 साल तक नहीं दिखे वे इन 6 महीनो में दिखेंगे। मुझे नहीं लगता बहुत प्रभाव पड़ेगा।
केंद्रीय गृहमंत्री दो दिवसीय दौरे पर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा रहेगा। गृहमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के तहत अमित शाह बुधवार शाम 7.00 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 8.00 बजे भाजपा कार्यालय में बैठक लेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों व चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 6 जुलाई को 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें-
Gwalior News: लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निगम कर्मचारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
Sidhi Viral Video: अभद्रता की हदें पार करने वाले वीडियो पर CM शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान
Goat Eye Killed Person: बकरे की आंख ने ली इंसान की जान, डॉक्टर ने लोगों को दी यह सलाह
UP News: एयरपोर्ट पर अब फास्टैग से कटेगा पार्किंग शुल्क, जानें कहां शुरू हुई ये खास सर्विस
Airtel Data Plan: एयरटेल लाया है Jio से भी सस्ता प्लान, 49 रुपये में पाएं इतना डेटा