PM Modi Cars : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल परिसार में बने कॉरिडोर का उद्घाटन करने आ रहे है। इस कॉरिडोर को महालोक नाम दिया गया है। पीएम मोदी उज्जैन नगरी में 3 घंटे रहेंगे। इस मौके पर मोदी करीब 40 मिनट बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाएंगे। गुजरात की धरा पर जन्म लेने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर को हुआ था। एक समय था जब पीएम मोदी पैदल ही चला करते थे लेकिन आज उनके बेड़े में कई लग्जरी कारों का काफिला है। पीएम मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री की कुर्सी से शुरू हुआ सफर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक ले गया और देश में कई बदलाव लेकर आया। पीएम मोदी के राजनैतिक करियर को लेकर तो आपने कई बार जाना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि पीएम मोदी के काफिलें में कितनी और कौन सी गाड़िया है? आइए बताते है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो – पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वह एसयूवी स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया करते थे। मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर आनंद महिंद्रा की तरफ से स्कॉर्पियो को ही मोडिफाई कराने का ऑफर दिया गया था, हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते मोदी को अपनी कार बदलनी पड़ी।
टोयोटा फॉर्च्यूनर – टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी अपने आप में ही काफी अलग है। यह गाड़ी पीएम के काफिले का हिस्सा है और नरेंद्र मोदी कई बार इसका इस्तेमाल करते नजर आते हैं।
टोयोटा लैंड क्रूजर – टोयोटा लैंड क्रूजर कार भी प्रधानमंत्री के काफिले का हिस्सा है। इस गाड़ी में सनरूफ और बुलेटप्रूफ सिक्यॉरिटी का फीचर है। पीएम को कई बार रोड-शो के दौरान इस कार से बाहर खड़े हुए देखा गया है।
BMW 7-Series 760 Li – इस गाड़ी का इस्तेमाल देश के कई बड़े राजनेता और उद्योगपति कर रहे हैं। इस हाई-सिक्योरिटी एडिशन वाली गाड़ी में गोलियों का कोई असर नहीं होता। यहां तक कि एके-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी इसके आगे फेल हैं।
च्ड डवकप बंते
Range Rover HSE – रेंज रोवर खराब सड़कों के लिए एक शानदार एसयूवी है। यह भी एक हाई-सिक्योरिटी गाड़ी है, जिसमें अक्सर पीएम मोदी को फ्रंट सीट पर बैठे देखा जा सकता है। नई गाड़ी आने से पहले पीएम मोदी को दो बार रेंज रोवर में यात्रा करते देखा गया था।
Mercedes-Maybach S650 Guard – यह एसयूवी पीएम मोदी के कार कलेक्शन में नया एडिशन है। इसमें वीआर-10 लेवल की प्रोटेक्शन है। बताया जाता है कि गाड़ी की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है। इस गाड़ी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि बुरी से बुरी परिस्थिति में भी अंदर बैठी सवारी सुरक्षित रहे।