भोपाल। पीएम मोदी एक बार फिर से मप्र के दौरे पर आ सकते है। संभावना जताई जा रही है कि बीना रिफायनरी के एक्सटेंशन कार्यक्रम में मोदी शामिल हो सकते है। इस दौरान मोदी मप्र के युवाओं को बड़ी सौगात दे सकते हैं।
अभी तक मोदी मप्र में इन कार्यक्रमों में आए
सितंबर को अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में 8 अफ्रीकी चीतों को छोड़कर देशवासियों को तोहफा दिया था। इसके बाद 11 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण भी पीएम मोदी ने किया था। फिर मोदी ने 1 नबंवर को राजस्थान एमपी के बॉर्डर बांसवाड़ा में आदिवासियों के सम्मेलन में शिरकत की थी।
वहीं इस साल की शुरुआत में 9 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मोदी शामिल हुए थे। 1 अप्रैल को भोपाल से वंदे भारत की शुरुआत और अब 24 अप्रैल को पीएम मोदी रीवा में आयोजित पंचायती राज दिवस सम्मेलन में शामिल हुए थे।
इसके अलावा मोदी 27 जून को मोदी भोपाल आए थे यहां पर उन्होंने प्रदेश को दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगत दी थी। साथ ही 1 जुलाई को मोदी मप्र के शहडोल जिले में अदिवासियों के बीच भी आए थे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज
ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला है। प्रोटोकॉल तोड़कर सिंधिया होटल पहुंचे गए। इस दौरान सिंधिया ने होटल में डोसा बना रहे स्टाफ कर्मियों से बातचीत की। सिंधिया ने कहा कि अगली बार आऊंगा तो आपके होटल मैं डोसा जरूर खाऊंगा।
स्टाफ से की बातचीत
अचानक सिंधिया के होटल पहुंचकर स्टाफ से बातचीत की तो स्टाफ के लोगों के चेहरों पर खुशी देखी गई। स्टाफ कर्मियों ने सिंधिया से डोसा खाने के लिए आग्रह किया। सिंधिया ने स्टाफ के इस आग्रह को स्वीकार किया और कहा अगली बार जब मैं आऊंगा तो आपका डोसा जरूर खाऊंगा। फूल बाग स्थित बाल्मीकि समाज के सम्मान समारोह में शामिल होने जा रहे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया। उसी समय गाड़ी से उतारकर पहुंचे थे होटल।
ये भी पढ़ें:
7 July ka Panchang: आज सुबह इतने बजे के पहले शुरू हो रहा है राहुकाल, पर इस राशि के बनेंगे सारे काम
Pakistan Crisis: भीख मांगने पर मजबूर हुआ पाकिस्तान,जानें क्या है पूरा मामला
Delhi News: कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त