Advertisment

PM Modi Camera: क्या आप जानते है कि पीएम मोदी के हाथ में दिख रहे कैमरे की खासियत?, जानकर हो जाएंगे हैरान

PM Modi Camera: क्या आप जानते है कि पीएम मोदी के हाथ में दिख रहे कैमरे की खासियत?, जानकर हो जाएंगे हैरान PM Modi Camera: Do you know that the specialty of the camera seen in PM Modi's hand?, you will be surprised to know

author-image
Bansal news
PM Modi Camera: क्या आप जानते है कि पीएम मोदी के हाथ में दिख रहे कैमरे की खासियत?, जानकर हो जाएंगे हैरान

PM Modi Camera: आज प्रधानमंत्री मोदी का 72वां जन्मदिन है और इस मौके पर नामीबिया से 8 चीते भारत आए है। सभी चीतों को मघ्यप्रदेश के कूनों नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने छोड़ा। इसी दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख सारे लोग हैरान है। दरअसल पीएम मोदी चीतों को छोड़ने के दौरान अपने हाथों में कैमरा लिए हुए थे और उन्होंने चीतों को अपने कैमरे में कैद भी किया। अब ये चर्चा हो रही है कि पीएम मोदी जिस कैमरे का इस्तमाल कर रहे थे उसकी खासियत क्या है। आइए जानते है।

Advertisment

क्या खास बनाती है इस कैमरे को

सामान्य फोटोग्राफी के लिए जो आप डीएसएलआर कैमरा देखते हैं तो उसकी लेंस काफी छोटी होती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस कैमरे का इस्तेमाल कर रहे थे वो आमतौर पर हैवी फोटोग्राफी के लिए किया जाता है। दरअसल इस तरह के बड़े लेंस का इस्तेमाल लॉन्ग शॉट के लिए किया जाता है ताकि ज्यादा दूरी के शॉट्स आसानी से लिया जा सके। अगर ऑब्जेक्ट ज्यादा दूरी पर है तो भी आप इसकी मदद से क्लीयरली कैप्चर किया जा सकता है। इसी के मदद से वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर फोटोग्राफी करते हैं और जानवरों को करीब जाए बगैर और उन्हें परेशान किए बगैर अच्छे फोटोग्राफी करते है।

जानिए कीमत

कीमत की बात करें तो आमतौर पर कैमरे ₹50000 से लेकर ₹100000 के बीच में मिल जाते है। लेकिन इसमें लगने वाले लेंस काफी महंगे होते है। बड़े लेंसो की कीमतों की रेज ₹100000 से लेकर ₹500000 तक हो सकती है या फिर इससे भी महंगा। क्योंकि अलग-अलग ब्रांड इन्हें अलग-अलग कीमत पर बेचते हैं।

PM Modi pm narendra modi PM Modi Speech pm modi speech latest PM Narendra Modi Speech PM Modi Birthday narendra modi birthday modi birthday Kuno National Park african cheetah in india cheetah in india cheetah reintroduction in india kuno national park cheetah pm modi cheetah kuno national park animals kuno national park in hindi pm modi camera pm modi tiger
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें