Advertisment

Swarved Mahamandir Varanasi: PM मोदी ने मां हिराबेन की स्मृति में बनवाया 100 करोड़ का महामंदिर, इसमें पूजा नहीं सिर्फ ध्यान होगा

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी में स्वर्वेद महामंदिर (Swarved Mahamandir) का उद्घाटन किया।

author-image
Bansal news
Swarved Mahamandir Varanasi: PM मोदी ने मां हिराबेन की स्मृति में बनवाया 100 करोड़ का महामंदिर, इसमें पूजा नहीं सिर्फ ध्यान होगा

Swarved Mahamandir Varanasi: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर (Swarved Mahamandir) का उद्घाटन किया।

Advertisment

यह मंदिर वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां गावं में है और अब दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर बन गया है, क्योंकि इसमें अब करीब 20 हजार लोग एक साथ मेडिटेशन कर सकेंगे।

जानिए स्वर्वेद मंदिर(Swarved Mahamandir) के कुछ और आश्चर्य जनक बातें।

PM मोदी से ये है मंदिर का खास कनेक्शन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महामंदिर से खास कनेक्शन है। दरअसल उनकी मां स्वर्गीय हीराबेन इन धाम से जुड़ी थीं। आखिरी सांस तक वे इससे जुड़ी रहीं। इसलिए PM मोदी का इस मंदिर से भावनात्मक जुड़ाव है।

उन्होंने इस मंदिर को अपनी मां को समर्पित करते हुए इसकी इमारत का रेनोवेशन कराया और इसे देशवासियों को समर्पित किया। वहीं इस मंदिर में भगवान की कोई मूर्ति स्थापित नहीं होगी। ऐसे में इस मंदिर में किसी भगवान की पूजा नहीं होगी।

Advertisment

लेकिन साधना की देवी यहां विराजमान होंगी, जिनकी मौजूदगी में साधकों को योग क्रियाएं सिखाई जाएंगी।

मंदिर कमल के आकार में बना है। 

Swarved Mahamandir Dham, Umaraha, Varanasi || By ANISH, 59% OFF

बता दें कि यह मंदिर कमल के आकार में बना है और इसके शीर्ष में 9 अष्टकमल भी है । यह मंदिर  7 मंज़िला है ।

20 हजार लोग एक साथ बैठकर इसमें साधना और योग क्रियाएं कर सकेंगे।

Varanasi Swarveda Mandir Temple Of Banaras Where 20 Thousand People Can Do Meditation Together | Swarved Mandir: बनारस के स्वर्वेद मंदिर में 20 हजार लोग एकसाथ कर सकते हैं मेडिटेशन, पीएम मोदी

ब्रह्म विद्या विहंगम योग की साधना स्थली में एक साथ 20 हजार लोग साधना कर सकेंगे। छठें तल पर दो आडिटोरियम भी होंगे। हर एक में 238 लोग बैठ सकेंगे। मंदिर निर्माण में तीन लाख घन फीट सफेद मार्बल और इतने ही सैैंड स्टोन का उपयोग किया गया है।

Advertisment

2004 में मंदिर की नींव रखी गई थी और इसे बनाने में करीब 20 साल लगे।

Swarved Mahamandir Dham : जानिए एक आध्यात्मिक और वैज्ञानिक जगह के बारे में

4 हजार वर्ग फीट में बन रहे सात मंजिला महामंदिर का निर्माण करीब 18 साल पहले शुरू हुआ था। अब स्वर्वेद के दोहे मंदिर में अंकित किए जा रहे हैं। मुख्य गुंबद 125 पंखुड़ियों के विशालकाय कमल पुष्प की तरह है।

मंदिर को बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

काशी में 7 मंजिला स्वर्वेद महामंदिर:अपने आप में बेहद अनोखा है ये धाम, आज पहुंचे पीएम मोदी - Pm Modi Visit Varanasi Seven Storey Swarved Mahamandir Is Very Unique In Itself -

बता दें कि इस भव्य मंदिर को बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह मंदिर सिर्फ बनारस या उत्तर प्रदेश के लिए हीं नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खास है ।

5 मंजिलों की दीवारों पर स्वर्वेद के 4 हजार से ज्यादा दोहे अंकित हैं।

काशी में 7 मंजिला स्वर्वेद महामंदिर:अपने आप में बेहद अनोखा है ये धाम, आज पहुंचे पीएम मोदी - Pm Modi Visit Varanasi Seven Storey Swarved Mahamandir Is Very Unique In Itself -

महामंदिर में मकराना पत्थर पर स्वर्वेद के दोहे अंकित होंगे। 50 हजार वर्ग फीट पर वाटर जेट तकनीक से पांच हजार दोहे उत्कीर्ण हो रहे हैं।

Advertisment

मंदिर की बाहरी दीवारों पर स्वर्वेद के कई प्रसंगों को उकेरा गया है।

वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर धाम की दीवारों पर उर्त्कीण 4000 दोहे, अस्सी हजार वर्ग फीट क्षेत्र में निर्माण - 4000 couplets engraved on walls of Swarved Mahamandir Dham ...

इसकी दीवारों पर स्वर्वेद को बड़ी सुंदरता के साथ अंकित किया गया है।  वेद, उपनिषद, रामायण, गीता और महाभारत आदि ग्रन्थों के दिव्य संदेश भी इसमें चित्रों के जरिये उकेरे गए हैं।  इसलिए ये मंदिर एक तरह से अध्यात्म, इतिहास और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।

मंदिर में बने बगीचे में कई तरह की औषधीय जड़ी-बूटियों वाले पौधे लगाए गए हैं।

Varanasi Swarveda Mandir Temple Of Banaras Where 20 Thousand People Can Do Meditation Together | Swarved Mandir: बनारस के स्वर्वेद मंदिर में 20 हजार लोग एकसाथ कर सकते हैं मेडिटेशन, पीएम मोदी

औषधीय जड़ी-बूटियों वाला उत्तम उद्यान भी बनाया गया है जहां हर तरीके और हर प्रकार के औषधीय जड़ी-बूटियों वाले पौधे लगाए गए हैं।

स्वर्वेद मंदिर में लगी है सदाफल देव की 113 फीट ऊंची प्रतिमा। 

वाराणसी में स्वर्वेद मंदिर में लगेगी सदाफल देव की 113 फीट ऊंची प्रतिमा, दीवारों पर वेद-उपनिषद - 113 feet high statue of Sadafal Dev will be installed in Swarveda temple in Varanasi,

हिमालय की गुफाओं में तप साधना के जरिए अनुभूत ज्ञान को स्वर्वेद के रूप में अभिव्यक्त करने वाले महर्षि सदाफलदेव महाराज उमरहा में निर्माणाधीन स्वर्वेद महामंदिर में रचनारत नजर आएंगे। गाजीपुर रोड पर आकार ले रहे दिव्य धाम में उनकी 113 फीट ऊंची दिव्य प्रतिमा लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: 

PM Meloni On Sharia Law: इटली में नहीं चलेगा शरिया कानून, पीएम मेलोनी ने कही बात

MP News: शहडोल में कोयले से लोड मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग बंद

Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान

MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल

Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच

PM Modi hindi news Bansal News Inauguration Uttar Pradesh Meditation Hall Swarved Mahamandir Varanasi World Biggest Meditation Centre
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें