/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-BSNL-4G-service-launch-Udhna-Brahmapur-Amrit-Bharat-Express-CM-Mohan-Yadav-Vidisha-visit-CM-Yogi-Shravasti-visit-hindi-news.webp)
Latest Updates 27 September: 27 सितंबर, शनिवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी BSNL 4G सर्विस लॉन्च करेंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-bsnl-4g-300x169.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर, शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL की स्वदेशी 4G सर्विस की शुरुआत करेंगे। इसकी शुरुआत के साथ ही भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, चीन जैसे प्रमुख देशों में शामिल हो जाएगा। प्रधानमंत्री के 4G नेटवर्क का उद्घाटन करने के साथ देशभर में BSNL उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इंटरनेट सेवा मिलने लगेगी।
उधना ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Udhna-Brahmapur-Amrit-Bharat-Express-300x169.webp)
पश्चिम रेलवे और गुजरात की पहली 'अमृत भारत एक्सप्रेस' का शुभारंभ शनिवार, 27 सितंबर को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे।
सीएम मोहन का विदिशा दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-mohan-yadav-vidisha-visit-300x160.webp)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितंबर को विदिशा जिले के कुरवाई में 258.10 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदिशा, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद और गंजबासौदा विधानसभा के लिए 92.70 करोड़ रुपये की लागत के 46 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 165.40 करोड़ रुपये की लागत के 34 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करके जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्रावस्ती जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Yogi-Shravasti-visit.avif)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 सितंबर 2025 को दोपहर 3:15 बजे श्रावस्ती के तहसील इकौना के सीताद्वार पर बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वे महर्षि वाल्मीकि आश्रम में लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 4:10 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे और 04:25 बजे श्री दिगंबर जैन मंदिर, श्रावस्ती पहुंचेंगे। यहां वे नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण करेंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें