/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-British-PM-Starmer-meeting-Taxi-auto-drivers-strike-Maharashtra-MP-CM-Mohan-Yadav-Mumbai-visit-9-october-hindi-news.webp)
Latest Updates 9 October: 9 अक्टूबर, गुरुवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी से मिलेंगे ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-and-starmer.webp)
प्रधानमंत्री मोदी और कीर स्टार्मर की 9 अक्टूबर, गुरुवार को मुलाकात होगी। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर व्यापक चर्चा करेंगे।
महाराष्ट्र में टैक्सी और ऑटो ड्राइवरों की हड़ताल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gig-strike.webp)
भारत गिग वर्कर्स फोरम ने 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र में टैक्सी और ऑटो ड्राइवरों से हड़ताल करने का आह्वान किया है। सभी ड्राइवर Ola, Uber और Rapido की नीतियों और पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।
MP के सीएम मोहन यादव का मुंबई दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-mohan-mumbai.avif)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को मुंबई में इंटरएक्टिव सेशन में देश-विदेश के निवेशकों से संवाद करेंगे। प्रदेश में निवेश लाने के लिए शासन ने निवेश-अनुकूल वातावरण को सुदृढ़ करते हुए पारदर्शिता, नीतिगत स्थिरता और उद्योगों के लिए तीव्र गति से अनुमति प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं।
CG के सीएम विष्णुदेव साय का बेमेतरा दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-sai-bemetra-visit.webp)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बेमेतरा में हितग्रामी सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम साय 135 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
रायपुर में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cg-bijlikarmi-strike-raipur.webp)
छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेशभर के विद्युत संविदा कर्मचारी 9 अक्टूबर को रायपुर में डगनिया के विद्युत मुख्यालय भवन का घेराव करेंगे। कर्मचारियों ने पावर कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी और संविदा कर्मचारियों के प्रति दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। विद्युत कंपनी मुख्यालय के बाहर संविदा विद्युत कर्मचारी गेट मीटिंग करके अपनी आवाज कंपनी प्रबंधन तक पहुंचाएंगे।
लखनऊ में होगी बसपा की रैली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mayawati-300x169.webp)
लखनऊ में 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर बसपा की रैली होगी। रैली में पहली बार मायावती करीब 3 घंटे मंच पर मौजूद रहेंगी। मंच पर मायावती की कुर्सी के साथ सात अन्य वरिष्ठ नेताओं की कुर्सियां लगाई जाएंगी। मायावती के साथ मंच पर उनके भाई आनंद कुमार भतीजे आकाश आनंद और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र भी मौजूद रहेंगे। बीते दिनों मायावती के संगठन में फेरबदल के बाद होने वाली इस रैली की तैयारी मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद कर रहे हैं। बसपा की ओर से दावा किया गया है कि रैली में पांच लाख से अधिक लोग आएंगे। उत्तर प्रदेश में पार्टी के इकलौते विधायक भी रैली को लेकर बेहद गंभीर हैं।
यूपी के 75 जिलों में लगेगा स्वदेशी मेला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-swadesi-mela.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 75 जिलों में 9 से 18-19 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला लगाने का फैसला किया है। मेले में स्थानीय कारीगर, हस्तशिल्प उद्योग, किसानों और स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे।
विमेंस वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका का मैच
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/india-vs-south-africa.avif)
विमेंस वर्ल्ड कप में 9 अक्टूबर, गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला होगा। मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिछले दोनों मैच जीते हैं। पहले मैच में श्रीलंका और दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें