/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fgXEUcxb-PM-Modi-Birthday-US-President-Donald-Trump-wishes-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन पर दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा- थैंक यू मेरे दोस्त
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फोन करके बधाई दी। पीएम मोदी ने मंगलवार रात 10:53 बजे X पर बताया कि ट्रम्प ने उन्हें फोन किया। पीएम मोदी ने दोस्त कहकर ट्रंप को थैंक यू कहा। ट्रम्प ने भी रात 11:30 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर PM मोदी से बातचीत की जानकारी दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी बधाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/trump-wish-modi.webp)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अभी-अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं! वे अद्भुत काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
पीएम मोदी ने कहा- थैंक यू, मेरे दोस्त
https://twitter.com/narendramodi/status/1968002939538088179
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि थैंक यू, मेरे दोस्त, प्रेसिडेंट ट्रम्प, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और बधाई के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।
ट्रेड बैरियर दूर करने के लिए बातचीत जारी
पिछले 12 दिनों में 2 बार राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना दोस्त कहा। 10 सितंबर को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा था कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच ट्रेड बैरियर को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। आने वाले हफ्तों में मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, PM मोदी से बात के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महान देशों के लिए एक सफल नतीजे पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
[caption id="attachment_896545" align="alignnone" width="976"]
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप[/caption]
पीएम मोदी ने भी किया था ट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पोस्ट के करीब 5 घंटे बार पीएम मोदी ने X पर लिखा कि भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और नैचुरल पार्टनर हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी ट्रेड नेगोशिएशन भारत-अमेरिका पार्टनरशिप के असीमित संभावनाओं को खोलने का रास्ता बना देगी।
ये खबर भी पढ़ें:यूपी के वाहन चालकों को बड़ी राहत, परिवहन विभाग 5 साल के ई-चालान करेगा माफ
टैरिफ हटवाने के लिए भारत को माननी होंगी अमेरिका की शर्तें
अमेरिका के उद्योग मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भारत पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ हटाने के लिए 3 शर्त रखी हैं। उन्होंने कहा है कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद करना पड़ेगा, BRICS से अलग होना होगा और अमेरिका का सपोर्ट करना होगा।
Amazon के इस नए ऑफर से मचा हंगामा, फ्री मिलेगा iPhone 15, बस करना होगा ये काम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bu85zRh8-बड़ी-खबर-12.webp)
Amazon Great Indian Festival: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर ऑफर और डिस्काउंट्स की बहार आ जाती है। इस बार भी अमेज़न (Amazon) अपने ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 (Great Indian Festival 2025) लेकर आ रहा है। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी जबकि अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) मेंबर्स को इसका फायदा एक दिन पहले यानी 22 सितंबर से ही मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें