/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-Birthday-Dhar-Visit-17-September-Mitra-Park-cg-Adi-Karmayogi-abhiyan-hindi-news.webp)
Latest Updates 17 September: 17 सितंबर, बुधवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे PM मोदी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-mp-visit-300x169.webp)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर, बुधवार को मध्यप्रदेश के धार आएंगे। वे अपने जन्मदिन पर बदनावर में देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे। ये पार्क केवल एक औद्योगिक परियोजना नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। कपास उत्पादक किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। देश के पहले पीएम मित्र पार्क से करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही निवेशकों के लिए यहां अत्याधुनिक सुविधाएं, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल प्रोसेसिंग यूनिट्स, लॉजिस्टिक हब, आधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाएं और इसके साथ ही निर्यात को बढ़ावा देने वाली ग्लोबल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Free-Medical-Camp-300x169.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर, बुधवार को 8वें पोषण माह के साथ-साथ 16 दिवसीय राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य शिविर 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' का शुभारंभ करेंगे। इस पहल के तहत एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे यह देश में महिलाओं और बच्चों के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान बन जाएगा। इस पहल का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MoWCD) संयुक्त रूप से कर रहे हैं। यह अभियान अगले महीने की 2 तारीख तक चलेगा, जिसमें कैंसर, एनीमिया, तपेदिक और सिकल सेल रोग जैसी गैर-संचारी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग शिविर शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में आदि कर्मयोगी अभियान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cg-cm-vishnudeo-sai-300x169.webp)
छत्तीसगढ़ में आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सहित देशभर के अनेक राज्यों में संचालित हो रहे इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय अंचलों में सेवा, समर्पण और सुशासन की भावना के साथ शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जनजातीय परिवारों को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित किया जाना है, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
यूपी में पौधरोपण महाभियान-2025
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-yogi-plantation-up-300x187.webp)
उत्तर प्रदेश में पौधरोपण महाभियान-2025 चलाया जाएगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान देश में 1.25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसमें से योगी सरकार प्रदेश में 15 लाख पौधरोपण कराएगी। हर जनपद में प्रभागीय वनाधिकारी इसके नोडल अफसर होंगे। मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि सेवा पर्व के शुभारंभ अवसर पर 17 सितंबर को प्रदेश के 34 नगर वन-वाटिकाओं में कम से कम 100-100 पौधे लगाना अनिवार्य होगा। सभी जिलों में प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें