/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Happy-Birthday-PM-Narendra-Modi.webp)
Happy-Birthday-PM-Narendra-Modi
PM Modi Happy Birthday 2025 Monthly Salary: हर नौकरी की एक फिक्स्ड सैलरी और कई तरह के भत्ते होते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है उन्हें कौन कौन से भत्ते मिलते हैं। दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे।
ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है, उन्हें सैलरी के अलावा और कौन कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं। साथ ही जानेंगे कि पीएम मोदी के विशेषाधिकार क्या हैं।
17 सितंबर को PM का जन्मदिन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। प्रधानमंत्री का पद केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी रहती हैं।
प्रधानमंत्री को देश की नीतियां बनाने से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और हर संकट की घड़ी में देश का नेतृत्व करना होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतने महत्वपूर्ण पद पर आसीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है और वे किन-किन विशेष सुविधाओं का लाभ उठाते हैं? आइए जानते हैं।"
पीएम मोदी की मंथली सैलरी कितनी है?
| भत्ता / वेतन घटक (Component) | राशि (Amount in ₹) |
|---|---|
| बेसिक पे (Basic Pay) | 50,000 |
| संसदीय भत्ता (Parliamentary Allowance) | 45,000 |
| खर्च भत्ता (Expense Allowance) | 3,000 |
| डेली अलाउंस (Daily Allowance) | 2,000 |
| कुल (Total Salary per Month) | 1,00,000 |
बेसिक पे के साथ अन्य भत्ते
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को हर महीने 1.66 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं। जिसमें 50,000 रुपए के मूल वेतन के साथ 45,000 रुपए संसदीय भत्ता, 3,000 रुपए व्यय भत्ता, 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है।
हालांकि बाकी चीजें हटा दें तो पीएम को केवल सैलरी के रूप में 50 हजार रूपये मिलते हैं। यानी सालभर में उनकी कुल कमाई लगभग 19.92 लाख रुपए होती है।
प्रधानमंत्री को रहने के लिए मिलता है सरकारी आवास
[caption id="attachment_896150" align="alignnone" width="1200"]
पीएम मोदी का आवास नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है। जिसका आधिकारिक नाम पंचवटी है।[/caption]
सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं। जिसमें एक है दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी बंगला जिसमें मोदी रहते हैं। यह जगह दिल्ली की सबसे प्राइम लोकेशन में आती है। खास बात ये है कि इस आलीशान घर का कोई किराया या खर्च उन्हें नहीं देना पड़ता, सब कुछ सरकार की ओर से मिलता है।
पीएम की सुरक्षा SPG कमांडो के हाथ
[caption id="attachment_896151" align="alignnone" width="889"]
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा की जिम्मादारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी (SPG) के हाथों में होती है।[/caption]
आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा की जिम्मादारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी (SPG) के हाथों में होती है। इसे दुनिया की सबसे खास सुरक्षा टीमों में से एक माना जाता है। SPG कमांडो न सिर्फ अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक से लैस होते हैं, बल्कि उन्हें हर परिस्थिति में प्रधानमंत्री की जान बचाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
स्पेशल एयरक्राफ्ट और यात्रा सुविधाएं
[caption id="attachment_896157" align="alignnone" width="889"]
पीएम मोदी को विदेश यात्राओं या आफिशियल टूर के लिए Air India One नाम का स्पेशल एयरक्राफ्ट मिलता है।[/caption]
- पीएम मोदी को विदेश यात्राओं या आफिशियल टूर के लिए Air India One नाम का स्पेशल एयरक्राफ्ट मिलता है।
- इस विमान की खासियत है कि इसमें मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस कैबिन और सुरक्षा से जुड़े हाई-टेक सिस्टम लगे होते हें।
- इसे विमान को इंडियन एयरफोर्स (IAF) ऑपरेट करती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें