Advertisment

PM Modi Bihar Visit: बिहार को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी, जानें रूट और खासियतें

PM Modi Bihar Visit: बिहार से देश की राजधानी दिल्ली के लिए पहले से ही कई ट्रेनें संचालित हैं, वहीं आज से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के जुड़ने से यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों का लाभ केवल बिहार को ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश को भी मिलेगा।

author-image
anurag dubey
PM Modi Bihar Visit: बिहार को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी, जानें रूट और खासियतें

हाइलाइट्स 

  • 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई PM मोदी
  • बिहार, उत्तर प्रदेशस दिल्ली को जोड़ेंगी ये 4 ट्रेने
  • दिल्ली से बिहार  रेल कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा
Advertisment

PM Modi Bihar Visit:  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शुक्रवार (18 जुलाई) को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा संबोधित किया । इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री बिहार को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए साथ ही चार नई 'अमृत भारत एक्सप्रेस' ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। यह नई ट्रेनें बिहार के कई महत्वपूर्ण हिस्सों से गुजरते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) मंडल तक भी पहुंचेंगी, जिससे रेल कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।

— ANI (@ANI) July 18, 2025


बिहार और उत्तर प्रदेश को भी मिलेगा लाभ

जहां एक ओर बिहार से देश की राजधानी दिल्ली के लिए पहले से ही कई ट्रेनें संचालित हैं, वहीं आज से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के जुड़ने से यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों का लाभ केवल बिहार को ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश को भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल, जो दिल्ली-कोलकाता के बीच सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशनों में से एक है, को भी दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिलेगी।

पहली अमृत भारत एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से नई दिल्ली

पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी सं. 03261) का परिचालन आज, शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को राजेंद्र नगर-नई दिल्ली उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में राजेंद्र नगर से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शनिवार (19 जुलाई) को सुबह 4:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Advertisment

— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 18, 2025

यह भी पढ़ें: UP Teachers Transfer 2025: माध्यमिक शिक्षकों की 31 जुलाई तक ऑफलाइन ट्रांसफर लिस्ट जारी होगी, लिखित आश्वासन भी मिला

दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा टाउन से गोमतीनगर

दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन मालदा टाउन से गोमतीनगर (गाड़ी सं. 03435) के बीच किया जाएगा। इस ट्रेन का उद्घाटन परिचालन आज, शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को भागलपुर-गोमतीनगर उद्घाटन स्पेशल के रूप में भागलपुर से होगा। यह स्पेशल ट्रेन भागलपुर से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी। 
publive-image
यह सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, मानपुर, गया जी, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्याधाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शनिवार (19 जुलाई) को सुबह 8:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा, जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। 

PM Kisan Samman Nidhi: क्या आज आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, जानें ताजा अपडेट

Advertisment

PM-Kisan-Samman-Nidhi-20th-Kist.-update
PM Kisan Samman Nidhi 20th Kist Latest Update:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर हैं। इस बार उनकी जनसभा मोतिहारी में होनी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे बेहद अहम माना जा रहा है। एनडीए ने इस सभा को सफल बनाने के लिए अपने सभी प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगा दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

PM Modi Patna Bihar Motihari amrit bharat express train PM Modi Bihar Visit Patna-Delhi Amrit Bharat Express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें