Advertisment

PM Modi Mother Insult: कांग्रेस और RJD ने मेरी मां को गालियां दी, यह देश की हर मां का अपमान- पीएम मोदी

PM Modi Mother Insult: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD द्वारा उनकी मां को गालियां देना देश की हर मां-बहन का अपमान है।

author-image
Bansal news
PM Modi Mother Insult: कांग्रेस और RJD ने मेरी मां को गालियां दी, यह देश की हर मां का अपमान- पीएम मोदी

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस और RJD ने मेरी मां को गालियां दी, देश की हर मां का अपमान।
  • PM ने बिहार के लोगों से अपील की कि मां के अपमान का जवाब हर गली में दिया जाए।
  • कार्यक्रम में जीविका निधि शाखा के खाते में 105 करोड़ रुपए डायरेक्ट ट्रांसफर किए गए।
Advertisment

PM Modi Bihar Virtual: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के अवसर कहा कि कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ उसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी। प्रधानमंत्री ने बताया कि कांग्रेस और RJD के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है।

उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी पीड़ा उन्हें लगी है, उतनी ही तकलीफ उनके बिहार के लोगों के दिल में भी है और इसलिए वह यह दुख साझा कर रहे हैं ताकि इस पीड़ा को झेल सकें।

देश सेवा में मां का आशीर्वाद सबसे अहम

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह एक गरीब परिवार से हैं और समाज तथा देश की सेवा में लगातार लगे जुटे हुए हैं। हमेशा उन्होंने देशवासियों के लिए मेहनत की है और इसमें उनकी मां का आशीर्वाद सबसे अहम रहा। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें अपने दायित्वों से मुक्त करते हुए देश की सेवा के लिए भेजा। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां का शरीर इस दुनिया में नहीं है, उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी कांग्रेस और RJD ने उन्हें इस तरह से अपमानित किया।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी के साथ। 30 दिसंबर 2022 को उनका निधन हो गया।[/caption]

यह करोड़ों माताओं-बहनों का अपमान

प्रधानमंत्री ने अपनी मां की याद में बताया कि वह कैसे कठिनाइयों को छिपाकर परिवार के लिए काम करती थीं। बीमार होने पर भी घर की देखभाल करती थीं और अपने लिए कभी नई चीजें नहीं लेती थीं, बल्कि बच्चों के लिए बचत करती थीं। मोदी ने कहा कि बिहार की संस्कृति में मां का स्थान देवी-देवताओं से ऊपर है और माई के बिना कोई जीवन नहीं बन सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जो गालियां दी गईं, वह केवल उनकी मां के लिए नहीं बल्कि करोड़ों माताओं और बहनों के लिए अपमान हैं।

ये भी पढ़ें- MP Cabinet Meeting: धार में शुरू होगा PM मित्र पार्क, 4 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, 80 हजार करोड़ की ये योजना भी मंजूर

Advertisment

इस अपमान का जवाब बिहार के हर बेटे की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से अपील की कि RJD और कांग्रेस के नेता जहां भी जाएं, हर गली और मोहल्ले से आवाज उठनी चाहिए। मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर इस अपमान का जवाब देना बिहार के हर बेटे की जिम्मेदारी है।

जीविका निधि शाखा के बैंक खाते में 105 करोड़ ट्रांसफर

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जीविका निधि शाखा के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर शुरू से जोर दिया है। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर 2005 से महिलाओं के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

2013 से पुलिस में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। 2006 में विश्व बैंक से लोन लेकर स्वंय सहायता समूह का गठन किया गया, जिसका नाम जीविका रखा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से जीविका दीदी को राशि मिलने में सुविधा होगी और इसके लिए राज्य सरकार ने 1000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है, जिसमें से 105 करोड़ रुपए सीधे खाते में भेजे जा रहे हैं।

Advertisment

क्या है मामला

यह घटना 27 अगस्त 2025 की है। कांग्रेस और राजद के 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान जब एक मंच से पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस से माफी की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर की और उसे गिरफ्तार किया। कांग्रेस ने इस घटना से खुद को अलग करते हुए कहा कि पार्टी ऐसी भाषा की निंदा करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बिहार के दरभंगा जिले से मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Prashant Kishor Support PM Modi मामले में गिरफ्तार आरोपी।[/caption]

SC On Acquittal of Culprit: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा पटना HC का फैसला, बच्ची से रेप के मामले में बरी हुए थे दोषी, सजा बहाल

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (1 सितंबर) को कहा कि किसी दोषी को ‘उचित संदेह से परे (Beyond Reasonable Doubt)’ यानी केवल मामूली शक या छोटी-छोटी गलतियों के आधार पर बरी करना गलत है। इस थिअरी का गलत इस्तेमाल करके किसी दोषी को बरी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Congress Bihar news Nitish Kumar Bihar Politics RJD pm modi news Indian Politics Women Empowerment PM Modi News Hindi Political Controversy pm modi on abuse Mother Insult Bihar Jeevika Nidhi Supreme Leader Speech Bihar Event Social Awareness Public Appeal PM Modi Bihar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें