Advertisment

PM Modi Bhuj Visit: भुज में गरजे PM मोदी, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश, कहा- 'रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही'

PM Modi Bhuj Visit: भुज की रैली में PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए कहा- भारत अब आतंक पर चुप नहीं बैठेगा। पाकिस्तानी जनता को आतंक छोड़ विकास की राह अपनाने को कहा। बोले- रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही।

author-image
Shashank Kumar
PM Modi Bhuj Visit

PM Modi Bhuj Visit

PM Modi Bhuj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के भुज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और वहां के नागरिकों को सीधे संदेश दिया। उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद सहने वाला देश नहीं है, और 'ऑपरेशन सिंदूर' इसका जीता-जागता उदाहरण है।

Advertisment

'पाकिस्तान के लोगों की बर्बादी का कारण उनकी सरकार और सेना'- मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की आवाम से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भारत की लड़ाई वहां की जनता से नहीं, बल्कि सीमा पार आतंक को पनाह देने वाले शासन और सेना से है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को अब तय करना होगा कि वे आतंकवाद के साथ खड़े रहेंगे या अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेंगे।

https://twitter.com/narendramodi/status/1926970131600539860

भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- PM 

पीएम मोदी (PM Modi Bhuj Visit) ने कहा, “भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, लेकिन पाकिस्तान क्या हासिल कर पाया? वहां की सेना और आतंकी सरगनाओं ने युवाओं को बंदूक थमा दी और रोटी छीन ली। पाकिस्तानियों को अब सोचने का वक्त है कि वे आतंक की राह पर चलेंगे या तरक्की की।”

'रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही'

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा, “मैं पाकिस्तान के बच्चों और युवाओं से कहता हूं – रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो कुछ सत्ता के लिए किया जा रहा है, वह आम जनता की जिंदगी को तबाह कर रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Tej Pratap Yadav: लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, लालू यादव ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

भविष्य की लड़ाई अब आतंक बनाम विकास की होगी – मोदी

मोदी (PM Modi Bhuj Visit) ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद की बीमारी से मुक्ति तभी मिलेगी जब वहां की जनता खुद आगे आएगी। उन्होंने पाकिस्तानी युवाओं से अपील की कि वे आतंक की दलदल से बाहर निकलें और शांति व प्रगति की राह चुनें। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, और आतंक का हर जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे एक्शन से दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  PM Modi Warning BJP Leaders Controversy: ऑपरेशन सिंदूर पर बयानबाजी से नाराज PM मोदी, बीजेपी नेताओं को दी सख्त नसीहत

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
pm modi news today pakistan terrorism Operation Sindoor PM Modi Pakistan speech Modi Bhuj rally Modi Pakistan roti goli Narendra Modi Bhuj speech Modi warning to Pakistan Pakistan India relation Bhuj news Hindi PM Modi Bhuj Visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें