/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Modi-Bhopal-Visit.jpg)
भोपाल। PM Modi Bhopal Visit: आज पीएम नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल (Bhopal) आकर चुनावी का शंखनाद करने वाले हैं। साथ ही मध्यप्रदेशवासियों को वे दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। इसी के साथ देश को 5 वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने वाला है। पीएम रानी कमलापति स्टेशन ( RKMP) से एमपी (MP) की भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
चुनावी आगाज - PM Modi Bhopal Visit
पीएम मोदी आज भोपाल (Bhopal)से चुनावी आगाज करेंगे। जहां वे मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव के साथ ही अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने जा रहे हैं. मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत 543 लोक सभाओं के माध्यम से 10 लाख व मप्र के 64,100 बूथों के कार्यकर्ताओं को मोदी आज सुबह 11:15 बजे डिजिटली मार्गदर्शन देंगे। पीएम सुबह 10:00 बजे बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर रानी कमलापति से जबलपुर एवं रानी कमलापति से इंदौर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
मध्य प्रदेश को मिलेंगी दो वंदे भारत ट्रेन MP Vande Bharat Express
आज देश को 5 और एमपी को दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। शहर में 7 घंटे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। BU, RKMP, लाल परेड ग्राउंड के आसपास के सभी रास्तों को बंद केर दिया गया है।
ये एरिया रहेंगे नो फ्लाई जोन - PM Modi Bhopal Visit
राजधानी में पीएम नरेन्द्र सिंह मोदी (PM Narendra Modi) 27 जून को आ रहे है। इसे लेकर पुलिस बल पूरी तरह तैनात है। यहां पर BU यानि बरकतुल्ला विश्वविद्यालय और RKMP, लाल परेड को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। यानि इस एरिया के आसपास के 3 किलोमीटर के एरिया में किसी भी प्रकार के ड्रोन आदि नहीं उडाए जा सकेंगे। इस एरिया को रेड रेड जोन घोषित किया गया गई। इस जगह पर ड्रोन,हॉट बलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर DCP इंटेलिजेंस विजय भगवानी ने आदेश भी जारी कर दिए है।
शहडोल दौरा हो गया था स्थगित PM Modi Shahdol Visit postpond
आज 27 जून को भारी बारिश की संभावना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एमपी दौरे ( PM Modi Bhopal Visit) में बड़े बदलाव करते हुए लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। लेकिन आज का भोपाल दौरा यथावत रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा था कि जल्द ही मौसम को देखते हुए दौरे की नई तिथि तय की जाएगी। उनके अनुसार लालपुर का कार्यक्रम में पहुंचने वाले लाखों नागरिक को बारिश में परेशानी न हो इसके लिए यह फैसला लिया गया था।
देश को 5 ट्रेन की सौगात
भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
धारवाड़ बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
अपने भोपाल विजिट को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम’ को लेकर उन्होंने लिखा है कि ‘बीजेपी के लाखों निष्ठावान कार्यकर्ताओं से संवाद का सौभाग्य मिलेगा.‘ये अवसर विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त करेगा.’
https://twitter.com/narendramodi/status/1673346917751980033
PM Modi Bhopal Visit, Vande Bharat Express, MP Breaking
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें